Thursday, June 18, 2020

Ghar Ghar Me To Ho Rahi -LYRICS

घर घर में हो रही चर्चा मच रही हाहाकार
आज अवध से राम चले है वनवास
लक्ष्मण जी ने कहा सुनो मेरे भैया  
तुम तो वाण को जाए रहे हो में भी हूं तैयार
आज अवध से राम चले है वनवास
सीता की ने कहा सुनो मेरे पिया तुम बिन कैसे लगा रहे मेरा जिया पति के चरणों में होता है नारी का उद्धार
आज अवध से राम चले है वनवास
जमुना तट पे पहुंच गए तीनों प्राणी केवट जी से बोल
रहे मीठी वाणी नाव इधर को लाई मेरे भैया जाना है उस पार   आज अवध से राम चले है वनवास
पंचवटी पे जाकर के विश्राम किया सुपर्ण खा ने आकर के ससुराल किया लक्ष्मण जी को गुस्सा आया नकटी कर
दी नाक   आज अवध से राम चले है वनवास
रावण ने जब सीना क्रोध में में आया हर ली सीता नार हरि हर की रानी इस पापी नाश कर अपने कुल का आज
आज अवध से राम चले है वनवास
घर घर में हो रही चर्चा मच रही हाहाकार

No comments:

Post a Comment