Saturday, December 9, 2023

छम्मक छल्लो हमारी भौजईया - Chhammak Chhallo Hamari Bhaujaiya - LYRICS -

छम्मक छल्लों हमारी भौजईया, गलफुल्लो हमारी भौजईया

मैंने टीका मांगो भैया से दारी गाल फुला गई भौजइया
जाने बांध putariya कपड़न की 
जाने सीध लगाए लई पीहर की
दारी भाजत जाए दारी देखत जाए
राजा अभी न आए मनायवे को
छम्मक छल्लों...

सारे जेवर के नाम लेकर आगे गाना है 

Friday, December 8, 2023

कोठी पे कोठी बनाई के - Kothi Pe Kothi Banay Ke - LYRICS -

कोठी पे कोठी बनाई के मेरी बुढ़िया मारी गम खाय के

जब बुढ़िया को बेटा रोवे, रोवै खाट बिछाए के 
मेरी बुढ़िया ...
कोठी पे कोठी बनाई के मेरी बुढ़िया मारी गम खाय के

जब बुढ़िया की बहुएं रोवै, रोवें विक्स लगाए के 
मेरी बुढ़िया...
कोठी पे कोठी बनाई के मेरी बुढ़िया मारी गम खाय के

जब बुढ़िया की बेटी रोवै, रोवै रूदन मचल के
मेरी बुढ़िया...
कोठी पे कोठी बनाई के मेरी बुढ़िया मारी गम खाय के

जब बुढ़िया के पोते रोवै, रोबैं कफन udhay के
मेरी बुढ़िया...
कोठी पे कोठी बनाई के मेरी बुढ़िया मारी गम खाय के

जब बुढ़िया को बुड्ढा रोवै, रोवै सिंदूर लगाए के
मेरी बुढ़िया...
कोठी पे कोठी बनाई के मेरी बुढ़िया मारी गम खाय के

जब बुढ़िया को भैया रोवै, रोवै चुनार udhay के
मेरी बुढ़िया...
कोठी पे कोठी बनाई के मेरी बुढ़िया मारी गम खाय के

जब बुढ़िया की सखियां रोवै, रोवै गाय बजाय के
मेरी बुढ़िया...
कोठी पे कोठी बनाई के मेरी बुढ़िया मारी गम खाय के


Sunday, November 19, 2023

यूपी में योगी को राज - UP Me Yogi Ko Raj - LYRICS -

यूपी में योगी को राज re भतैया समर भात ले अयियो

चोर उचक्के भैया मेरे मत लईयो, 
हर चौराहे पे पुलिस मिलेगी मेरे भैया, समर भात ले...
यूपी में...

दारूबाज भैया मेरे मत लाइयो
यहां ठेका है गए बंद re भतैया, समर भात ले...
यूपी में योगी...

मांस मछली भैया मेरे मत लाइयो,
कटखाने है गए बंद re भतैया, समर भात ले...
यूपी में योगी...

भैया भतीजे ले के आयियो भाभी मेरी ले के आइओ
मेरो आय के मान बढ़ाइयो re भतैया, समर भात ले...
यूपी में योगी को राज...

Thursday, October 12, 2023

बिगड़े बिगड़े रे सजनवा हमार - Bigde Bigde Re Sajanva Hamaar - LYRICS -

बिगड़े बिगड़े रे सजनवा हमार ससुलिया तेरे लाड़ प्यार में

रोटी सब्जी हमने बनाई एक कौर न खाई, 
खावे खावे रे होटल में पिज्जा चार,
ससुलिया तेरे...     बिगड़े बिगड़े ....

चाय कॉफी हमने बनाई एक घूंट नहीं पीयो
पीवे पीवें रे होटल में बोतल चार
सासुलिया तेरे...      बिगड़े बिगड़े...

घर को खर्चा हमने मांगो एक रुपया न दीनो 
देखे देखे रे फिल्म दिन रात
सासुलिया तेरे ...      बिगड़े बिगड़े...




Tuesday, October 10, 2023

सैयां संग नहीं है गुजारा - Saiyaan Sang Nahi Hai Guzara - LYRICS -

सैयां संग नहीं है गुजारा बलम आवारा निकल गए

सुंदर सूरतिया पे पापा लुभाए नहीं देखा घर और घराना
बलम आवारा निकल गए सैयां संग नहीं है गुजारा...

बातें करें राजा लाखों करोड़ों की, अठन्नी का नहीं है सहारा
बलम आवारा निकल गए सैयां संग नहीं है गुजारा...

अपने को समझें वो डिप्टी  कलेक्टर, पढ़े लिखे हैं आवारा
बलम आवारा निकल गए सैयां संग नहीं है गुजारा...

खेती किसानी उनके मन ही न भावें, गलियों में घूमें आवारा
बलम आवारा निकल गए सैयां संग नहीं है गुजारा...

Thursday, October 5, 2023

खींचे खींचे रे दु: शासन मेरो चीर - Kheenche Kheenche Re dushashan mero cheer - LYRICS -

खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो बनवारी

हस्तिनापुर में जाकर देखो महफिल हो गयो भारी
कौरव पांडव सभा बीच में खड़ी द्रौपदी नारी
उनके नैनो से बरसे नीर अरज सुनो बनवारी
खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो बनवारी

पांचों पांडव ऐसे बैठे जैसे अबला नारी, 
द्रौपदी अपने मन में सोचे दुर्गति हुई हमारी
नहीं धीर धरैया कोई वीर अरज सुनो बनवारी 
खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो बनवारी
वो दिन याद करो kanahiya उंगली कटी तुम्हारी
दोनों हाथों पट्टी बांधी चीर के अपनी साड़ी
आ गई आ गई रे कनाहिया तेरी याद अरज सुनो बनवारी
खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो बनवारी

राधा छोड़ी रुकमिन छोड़ी छोड़ी गरुण सवारी
नंगे पांव कनाहियां आए ऐसे प्रेम पुजारी
बच गई बच गई रे द्रौपदी की लाज अरज सुनो बनवारी
खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो बनवारी

खींच के चीर दुशासन हारो हार गयो बलधारी
दुर्योधन की सभा बीच में चकित भाए नर नारी 
बढ़ गयो बढ़ गयो रे हजारों गज चीर अरज सुनो बनवारी 
खींचे खींचे रे दुशासन मेरो चीर अरज सुनो बनवारी

पजारो पढ़ के न आयो - Pajaro Padh ke n Aayo - LYRICS -

पजारो पढ़ के न आयो घर के तो है गए हिस्सा बांट
जेठ को मिल गए कमरा चार, देवर को मिल गईं बैठक चार
पजारे को मिली है झुपड़िया, बाऊ में छप्पर हथ नाय
पजारो पढ़...

जेठ को मिल गयो तमेड़ा देवर को मिल गए कलशा चार
पजारे को मिली है चमाचिया बाऊ में डंडी हथ नाय
पजारो पढ़...

जेठ को मिली है रजैया देवर को मिल गए कंबल चार
पजारे को मिली है गुदड़ी बाऊ में डोरा हथ नाय
पजारो पढ़...

जेठ को मिलो है डोकरा देवर को मिल गई बूढ़ी मां
पजारे को मिली है बहनिया बाऊ को गौनो भयो नाय
पजारो पढ़...

जेठ को खांसे डोकरा देवर की मार गई बूढ़ी मां
पजारे की भज गई बहनिया काऊ दरोगा के संग
पजारो पढ़ ...

Wednesday, October 4, 2023

जुआ हस्तिनापुर में खेल रहे - Jua Hastinapur Me Khel rahe- LYRICS -

जुआ हस्तिनापुर में खेल रहे कुंती के पांचों बेटा
कुंती के पांचों बेटा कुंती के पांचों बेटा
जुआ ...

पहली चाल चली शकुनि ने, वो तो बाग बगीचे हार गए
कुंती के चारों बेटा, जुआ हस्तिनापुर...

दूजी चाल चली शकुनि ने, वो तो ताल तलैया हार गए
कुंती के पांचों बेटा, जुआ हस्तिनापुर...

तीजी चाल चली शकुनि ने, वो तो महल अटारी हारे re
कुंती के पांचों  बेटा, जुआ हस्तिनापुर...

चौथी चाल चली शकुनि ने, वो तो राज पाट भी हारे re
कुंती के पांचों बेटा, जुआ हस्तिनापुर...

पांचवीं चाल चली शकुनि ने वो तो नार द्रौपदी हारे re
कुंती के पांचों बेटा, जुआ हस्तिनापुर...

छठवीं चाल चली कान्हा ने, अरे द्रौपदी का चीयर बढ़ाया re
 कुंती के पांचों बेटा, जुआ हस्तिनापुर...

जन्म जन्म का साथ है - Janam Janam Ka Saath Hai - LYRICS -

जन्म जन्म का साथ है हमारा  तुम्हारा हमारा तुम्हारा
इस जीवन में नहीं मिले तो लेंगे जन्म दुबारा 
जन्म जन्म...

में गंगा बन जाऊं तुम यमुना बन जाओ, 
सरयू की लहरों में जाकर होगा मिलन हमारा 
जन्म जन्म...

मैं चंदा बन जाऊं तुम सूरज बन जाओ,
तारों की टिम टिम में होगा मिलन हमारा
जन्म जन्म...

में तेरा दिल बन जाऊं तुम धड़कन बन जाओ
सांसों की सरगम में मिलकर होगा मिलन हमारा
जन्म जन्म...

में मुरली बन जाऊं तेरे अधरो पे सज जाऊं
मीठी सी वाणी में मिलकर होगा मिलन हमारा
जन्म जन्म...      इस जीवन में.....

Tuesday, August 22, 2023

मुरली बाज रही मधुवन में - Murli Baaj Rahi Madhuvan Me -LYRICS

मुरली बाज रही मधुवन में टूटा शिवशंकर का ध्यान
शिव शंकर का ध्यान टूटा शिवशंकर का ध्यान
मुरली बाज रही मधुवन में...

कहां रहे मेरे भोले बाबा कहां रहे भगवान
ऊंचे पर्वत भोले बाबा गोकुल में भगवान
मुरली बाज रही मधुवन में...

क्या पहने मेरे भोले बाबा क्या पहने भगवान
बाघाम्बर मेरे भोले बाबा पीतांबर भगवान
मुरली बाज रही मधुवन में...

क्या बजाएं मेरे भोले बाबा क्या बजाएं भगवान
डमरू बजाए भोले बाबा मुरली बजाएं भगवान
मुरली बाज रही मधुवन में...

क्या खाएं मेरे भोले बाबा क्या खाएं भगवान
भांग धतूरा भोले बाबा माखन मिश्री भगवान
मुरली बाज रही मधुवन में...

किसके संग में भोले बाबा किसके संग भगवान
गौरा के संग भोले बाबा, राधा के संग भगवान
मुरली बाज रही मधुवन में...

Monday, July 3, 2023

ऊंचे पर्वत भोले शंकर - Unche Parvat Bhole Shankar - LYRICS -

ऊंचे पर्वत भोले शंकर बैठे आसन डार
अमर कथा जब लगे सुनाने गौरा को त्रिपुरार
उमा के पड़ गए सोता हुंकरा दे रहो तोता
ओहो उमा के पड़ गए सोता हुंकरा दे रहो तोता

अमर कथा शंकर ने जब गौरा को है सुनाई
कथा हुई न पूरी नींद उमा को आई
मालूम नहीं पड़ा शंकर को तोते की हुंकार
उमा के पड़ गए सोता....

नींद से गौरा जागीं मन सोच करें अति भारी
बोलीं शंकर जी से प्रभु लग गई आंख हमारी
आधी कथा सुनी है हमने आधी दो सुनाए
उमा के पड़ गए सोता....

बोले शंकर जी जब ये कथा सुनी है जिसने
जिंदा न छोडूंगा जो दिया हुंकरा जिसने
आगे आगे तोता भागे पीछे से त्रिपुरार
उमा के पड़ गए सोता....

भागत भागत तोता मन सोच करे अति भारी
हाथ जोड़ सुआ थाड़ो खता कर दो माफ हमारी
अमर कथा हमने सुन लीनी करो जग का उद्धार
उमा के पड़ गए सोता....

हरि हर बोलो मेरे भाई - Hari Har Bolo Mere Bhai - LYRICS -

हरि हर बोलो मेरे भाई और करम लेख न मिटे 
करो चाहे लाखों चतुराई...

सोमवार के दिन सुदामा ने हरि से कपट कियो
और चावल लिए छुपाए कृष्ण ने जब ही श्राप दियो
भामिनी यों उठ समझावे तुम चले द्वारिका जाओ
दूर कंगाली है जावे, हरि हर बोलो मेरे भाई....

मंगलवार के दिन भीष्म शर शैय्या पे सोए
और कर अर्जुन की याद भीष्म शर शैय्या पे रोए
बुलाए दे मेरे पार्थ को और तकिया दे लगाए
दिखे दे मोए महाभारत को शिखंडी मोए मत तरवावे
कितनो है जाय बैर बख्त दूध अपने की आवे
हरि हर बोलो मेरे भाई....

बुधवार के दिना पांडव जुआ हार गए
और कौरव रहे सताए पांडव अति दुख पाए रहे
द्रौपदी मन में समझावे चाहे कितनों है जाय बैर
बख्त सुध अपने की आवे, हरि हर बोलो मेरे भाई...

वीरवार के दिना ध्यानू ब्याह को मचल गए
और कर भाइयों से बैर ब्याह कर नौहरे पे लाए
हरि हर बोलो मेरे भाई....

शुक्रवार के दिना राम सिया वन को चले गए
और पुत्र शोक में दशरथ जी ने प्राण गंवाए दिए
नब्ज जब लक्षण की छूटी और रो रहे राजा राम 
भुजा मेरी भैया बिन टूटी संजीवन को लावे बूटी
चाहे कितनो है जाय बैर बख्त सुध अपने की आवे
हरि हर बोलो मेरे भाई....

शनिवार के दिना लाल बगिया में चले गए
और फूल पे हाथ बढ़ाओ लाल करे ने खाय ले
रो रही तारा सी रानी और फिर उठ खात पछाड़
बहे जाके नैनन से पानी, धीर को बेटा बंधवावे
चाहे कितनो है जाय बैर बख्त सुध अपने की आवे
हरि हर बोलो मेरे भाई....

Wednesday, June 14, 2023

बिन हल्दी रंग लाई - Bin Haldi Rang Laai - LYRICS -

बिन हल्दी रंग लाई गुरु जी तेरे चरणों में आई

महल दुमेहले मेरे घर बहुतेरे तेरे जैसे तंबू नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई, बिन हल्दी...

कुटुंब कबीला मेरे घर बहुतेरा तेरे जैसी संगत नाहीँ
गुरु जी तेरे चरणों में आई,  बिन हल्दी...

हलवा पूरी मेरे घर बहुतेरे तेरे जैसे लंगर नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई,  बिन हल्दी...

साधु महात्मा मंदिर में बहुतेरे तेरे जैसे गुरुवर नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई,   बिन हल्दी...

सबद वचन ये गांव बहुतेरे तेरे जैसा सत्संग नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई,   बिन हल्दी...

कहत कबीर सुनो भई साधो गुरु बिन मुक्ति नाहिं 
गुरु जी तेरे चरणों में आई,  बिन हल्दी...

अरी बहना स्वर्ग से आयो संदेश - Ari Behna Swarg Se Ayo Sandesh - LYRICS-

अरी बहना स्वर्ग से आयो संदेश बुलावो आयो राम को

एक मिनट की मोहलत दे दो करूं बेटा से बात
भाई भाई मिल के रहियो जाना है सबको उसके ही पास
बुलावों आयो राम को...

एक मिनट की मोहलत दे दो करूं बहुआन से बात
में तो अपनो धर्म निभा चली बांध के रखियो परिवार
बुलावो आयो राम को...

एक मिनट की मोहलत दे दो करूं बेटी से बात
मन की तमन्ना मन में रह गई भैया करेगी तेरो ब्याह
बुलवो आयो राम को...

एक मिनट की मोहलत दे दो करूं पति से बात
रोली मोली मेंहदी चुनरी मोतियां भरो मेरी मांग
बुलावो आयो राम को...

एक मिनट की मोहलत दे दो करूं हरि जी से बात
जीवन मेरा बीत गया अब कर दो भाव से पार
बुलावो आयो राम को...

Monday, June 12, 2023

ओ माली माली माली - O Mali mali mali -

ओ माली माली माली चार फूल दे दे
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी

निश् दिन फेरू राम की माला राम की माला श्याम की माला
एक चंद्र हैं एक सूर्य हैं दोनों करते जग में उजाला
राम रमैया कृष्ण कन्हैया दोनों को मनाऊंगी
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी
ओ माली...

एक भीलनी के बेर चवावे, माखन ब्रज से एक चुरावे
एक रामायण के नायक हैं एक गीता के छंद रचावे
राम रमैया कृष्ण कन्हैया दोनों को मनाऊंगी
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी
ओ माली...

जीवन के आधार हैं दोनों जग के पालन हार हैं दोनों
एक छवि है इन दोनों की विष्णु के अवतार हैं दोनों
राम रमैया कृष्ण कन्हैया दोनों को मनाऊंगी 
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी
ओ माली...

पार्वती तेरा सैयां - Parvati Tera Saiyaan - LYRICS -

पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २
महल अटारी कुछ नहीं उनके, कैलाशी का वासी मैं देख आई
पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २

हाथी घोड़ा कुछ नहीं उनके, ननदी की करे सवारी मैं देख आई 
पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २

भांग धतूरा ढेर रखा है पिए भंग का प्याला मैं देख आई 
पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २

न कोई संगी न कोई साथी भूत हैं उनके संगी मैं देख आई 
पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २

वस्त्र आभूषण कुछ न उनके गाल मुंडो की माला मैं देख आई 
पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २

राखो लाज हमारी - Rakho Laaj Hamari - LYRICS -

राखो लाज हमारी ओ सतगुरु राखो लाज हमारी

पहले पुजत थे देवी देवता अब पुज रही है कलारी
राखो लाज हमारी ओ सतगुरु राखो लाज हमारी

पहले पुजत थे बाप महतारी अब पुज रही घरवारी
राखो लाज हमारी ओ सतगुरु राखो लाज हमारी

पहले पुजत थी बहन भांजी अब पुज रही है सारी
राखो लाज हमारी ओ सतगुरु राखो लाज हमारी

Tuesday, June 6, 2023

कब आओगे मुरलिया वाले - Kab Aaoge Muraliya Vaale - LYRICS -

कब आओगे मुरलिया वाले कब आओगे मुरलिया वाले
तू नहीं आया आ गए सारे,  कब आओगे मुरलिया वाले

सपनों में सपना छोड़ गया तू, आज अकेला छोड़ गया तू
फूलों पे चलके लगता है ऐसे , पांव के नीचे अंगारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

ऐसा न हो कि तू न आए, भारी सभा में लाज बचाने
तड़प तड़प के बिलख बिलख के, मार जाएं तेरे मारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

दूर बहुत क्या देश है तेरा, पहुंचा नहीं संदेश है मेरा
सपनों के मोहन जल्दी से आजा, देर न कर मेरे प्यारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

Tuesday, May 23, 2023

मन बस गयो नंदकिशोर - Man Bas Gayo Nandkishor - LYRICS -

मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन मे

जमुना तट का घाट बना लो वृंदावन की धूल बना लो
मैं तो सेवा करूं हाथ जोड़ बुला लो वृंदावन में - २
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन मे

नौकर बन तेरी सेवा करूंगी, तन मन धन सब अर्पण करूंगी
में तो दर्शन करूंगी उठ भोर बुला लो वृंदावन में - २
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन मे

एक अरज प्रभु हमारी तुमसे चरणों की हमको धूल बना लो
हमें नहीं जाना कहीं और बुला लो वृंदावन में - २
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन मे

सौंप दिया ये जीवन तुमको मोहन काऊ विधि रखो हमको
हम आन पड़े तेरे द्वार बुला लो वृंदावन में - २
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन मे

Monday, May 22, 2023

झंडा लहर लहर लहराए - Jhanda Lehar Lehar Lehray - LYRICS -

झंडा लहर लहर लहराए हनुमान वीर वाला को
इनने झंडा लियो हाथ में और राम को नाम साथ में
ओहो सीता को पता लगायो, हनुमान वीर वाला को
झंडा लहर लहर लहराए हनुमान वीर वाला को

इनने झंडा लियो हाथ में और राम को नाम साथ में
ओहो उनने लंका दी है जराय, हनुमान वीर वाला को
झंडा लहर लहर लहराए हनुमान वीर वाला को

इनने झंडा लियो हाथ में और राम को नाम साथ में
ओहो लक्ष्मण के प्राण बचाए, हनुमान वीर वाला को 
झंडा लहर लहर लहराए हनुमान वीर वाला को

इनने झंडा लियो हाथ में और रघुवर लिए साथ में
ओहो सीता को लाए लिवाय, हनुमान वीर वाला को 
झंडा लहर लहर लहराए हनुमान वीर वाला को

Wednesday, May 17, 2023

मेरी चुनरी में लग गयो दाग - Meri Chunri Me Lag Gayo Daag - LYRICS -

मेरी चुनरी में लग गयो दाग पिया, दाग पिया दाग पिया 
मेरी चुनरी में लग गयो दाग पिया

पांच तत्व से बनी चुनरी मन मुरख अभिमान पिया
मेरी चुनरी में लग गयो दाग पिया

धोवत फिरूं पर दाग नहीं छूटे तन मन धन सब वार दिया
मेरी चुनरी में लग गयो दाग पिया

सतगुरु धोबी मिले सहज में, दाग जिगर का साफ किया
मेरी चुनरी में लग गयो दाग पिया
 
ऐसी सतगुरु ने रंगी चुनरिया झिलमिल होय पिया
मेरी चुनरी में लग गयो दाग पिया

कहत कबीर सुनो भई साधो, भाव सागर से पार किया
मेरी चुनरी में लग गयो दाग पिया

Friday, May 5, 2023

घर धंधे में फांसी बाबरी - Ghar Dhandhe Me Fansi Babri - LYRICS -

घर धंधे में फंसी बाबरी तोए कैसे राम मिलेंगे

कितनी सुंदर आंखें  दी हैं, दर्शन तक न करे बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे
घर धंधे में फंसी बाबरी तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर कान दिए हैं, सत्संग तक न सुनो बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे
घर धंधे में फंसी बाबरी तोए कैसे राम मिलेंगे

कितनी सुंदर जीभ दी है, सुमिरन तक न कियो बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे
घर धंधे में फंसी बाबरी तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर हाथ दिए हैं,  सेवा तक न करी बाबरी
दान तक न करो बाबरी तोए कैसे राम मिलेंगे
घर धंधे में फंसी बाबरी तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर पैर दिए हैं, तीरथ तक न गई बाबरी
मंदिर तक न गई बाबरी तोए कैसे राम मिलेंगे
घर धंधे में फंसी बाबरी तोए कैसे राम मिलेंगे

Wednesday, April 26, 2023

जच्चा रानी सोने की जगह - Jachcha Rani Sone Ki Jagah - LYRICS-

जच्चा रानी सोने को जगह बताओ २

कहो तो जच्चा तेरे सिरहाने सो जाऊं
नहीं नहीं राजा सिरहाने रख मेरा तकिया

क्या तकिए जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...


कहो तो जच्चा तेरे पैंताने सो जाऊं
नहीं नहीं राजा पैंताने रखा मेरा कंबल


क्या कंबल जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो गोरी तेरे बगली में सो जाऊं
नहीं नहीं राजा बागली में सोवे मेरे लल्ला


क्या लल्ले जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो जच्चा तेरे आंगन में सो जाऊं 
नहीं नहीं राजा आंगन में सोवे मेरी सासू


क्या सासू जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो जच्चा तेरे पोरी में सो जाऊं
नहीं नहीं राजा पोरी में सोवे मेरा ससुरा


क्या ससुरे जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो जच्चा तेरे द्वारे पे सो जाऊं
नहीं नहीं राजा द्वारे पे सोवे मेरा कुत्ता


क्या कुत्ते जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

Thursday, April 20, 2023

नाजुक नरम कलाई रे - Najuk Naram Kalaai Re - LYRICS -

नाजुक नरम कलाई re पनिया कैसे जाऊं

अपने ससुर की अधिक लाडली, अंगना में कुईयां खुदवाई re
पनिया कैसे जाऊं
नाजुक नरम कलाई re पनिया कैसे जाऊं

अपने जेठ जी की अधिक लाडली रेशम की डोर मंगवाई re
पनिया कैसे जाऊं
नाजुक नरम कलाई re पनिया कैसे जाऊं

अपने देवर की अधिक लाडली सोने की गागर मंगवाई re
पनिया कैसे जाऊं
नाजुक नरम कलाई re पनिया कैसे जाऊं

अपने पिया की अधिक लाडली संग ही घड़ा उछवाई re 
पनिया कैसे जाऊं
नाजुक नरम कलाई re पनिया कैसे जाऊं

मैंने ऐसा सतगुरु पाया - Maine Aisa satguru Paya - LYRICS -

मैंने ऐसा सतगुरु पाया है मेरा रोम रोम हर्शाया है

में बंद कली थी बागों की, सतगुरु ने फूल खिलाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

मुझे दुनिया ताने मार रही, सतगुरु ने गले लगाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

मेरी नैया डगमग डोल रही, सतगुरु ने पार लगाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

मेरे अंदर दस दरवाजे हैं, सतगुरु ने खोल दिखाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

Tuesday, April 18, 2023

छपे हैं अखबार मेरी समधन के - Chhape Hain Akhbaar Meri Samdhan Ke - LYRICS -

छपे हैं अखबार मेरी समधन के, २

ये चश्मे वाले बुड्ढे जो गलियों में खड़े हैं,
यही हैं यार मेरी समधन के, छपे हैं अखबार...

ये नन्हे मुन्ने बच्चे जो आंगन में खेले,
यही है औलाद मेरी समधन की, छपे हैं अखबार...

ये पीली पीली साड़ी और लाल ब्लाउज
दिला के ले यार मेरी समधन के, छपे हैं अखबार...

ये नौलक्खा हार और मीनेदार कंगना 
चुरा के लाए यार मेरी समधन के, छपे हैं अखबार...

राजा से बन गए भिखारी - Raja Se Ban Gaye Bhikhari - LYRICS -

राजा से बन गए भिखारी समय तेरी बलिहारी

समय पड़ गयो द्रौपदी पे भारी, कर गयो दुष्ट उघारी
समय तेरी बलिहारी,  राजा से...

समय पड़ गयो मीरा पे भारी, पीला दी जहर की प्याली
समय तेरी बलिहारी, राजा से...

समय पड़ गयो मोरध्वज पे भारी, चला दी पूत पे आरी
समय तेरी बलिहारी,  राजा से...

समय पड़ गयो हरिचंद पे भारी, बिक गए नर और नारी
समय तेरी बलिहारी,  राजा से...

समय पड़ गयो राम पे भारी, राजा से बने वनवासी
समय तेरी बलिहारी,  राजा से...

बधाई हो बधाई - Badhai Ho Badhai - LYRICS -

बधाई हो बधाई मैं तो ढोलक चिमटा लाई
मैंने न्योता दिया भगवान को

पहला न्योता मैने गणपति को दिया, वो तो दौड़े चले आए
संग में रिद्धि सिद्धि लाए,   मैंने न्योता...

दूजा न्योता मैने ब्रह्मा जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में ब्रह्ममणि को लाए,   मैंने न्योता...

तीजा न्योता मैने विष्णु जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में लक्ष्मी जी को लाए,  मैंने न्योता...

चौथा न्योता मैने भोले जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में गौरा जी को लाए, मैने न्योता...

पांचवां न्योता मैने राम जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में सीता जी को लाए, मैने न्योता...

छठवां न्योता मैने कान्हा जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में राधा जी को लाए  मैंने न्योता...

सातवां न्योता मैंने सदगुरु जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में सारे भक्तों को लाए, मैने न्योता...

बलम नेक चूनर मंगा दियो रे - Balam Nek Chunar Manga Diyo Re - LYRICS -

बलम नेक चूनर मंगा दियो रे

जब re बलम ने चूनर मंगाई, बलम नेक सिर पे उढ़ा दियो re
बलम नेक...

जब re बलम ने चूनर उड़ाए दाई, बलम नेक पीहर भेज दियो
बलम नेक...

जब re बलम ने पीहर भेज दी, बलम नेक जल्दी बुलाए लियो
बलम नेक...

जब re बलम मेरी मां न भेजे, बलम नेक रोए के दिखाए दियो
बलम नेक...

जो re बलम तोपे रोबो न आवे, बलम लाल मिर्ची लगाए लियो
बलम नेक...

Monday, April 17, 2023

पीहर बड़ी दूर भात - Pihar Badi Door Bhaat - LYRICS -

पीहर बड़ी दूर भात न्योतने जाऊंगी 2

सास को ले जाऊंगी, ससुर को ले जाऊंगी
पड़ोसन बहना चलियो जरूर
भात न्योतने...

जेठ को ले जाऊंगी, जिठानी को ले जाऊंगी
पड़ोसन बहना चलियो जरूर
भात न्योतने...

(ऐसे ही और रिश्तों को लेकर आगे गाना है)

री बहना अब तो भजूंगी - Ri Behna Ab To Bhajungi - LYRICS -

री बहना अब तो भजूंगी हरी नाम, उमरिया सारी ढल गई रे

बालापन हंस खेल गंवाया, री बहना जवानी भई बेकाम
उमरिया सारी...

झूठ कपट में ऐसी फंस गई, री बहना लिए न हरि को नाम
उमरिया सारी...

मानव तन पाया भागों से, री बहना भक्ति करूंगी निष्काम
उमरिया सारी...

धन दौलत सब यहीं रह जायेगी, बहना संग न जाए कौड़ी दाम
उमरिया सारी...

महल तिवारे यहीं रह जाएंगे, री बहना संग जाएगी हरी नाम
उमरिया सारी...

ओ टोपी वाले सांवरिया - O Topi Vale Sanvariya - LYRICS -

ओ टोपी वाले सांवरिया मिलते जाना यार, मिलते जाना यार

मेरी सास ने दारो अथानो नन्दी ने अचार, नन्दी ने अचार
राजा ने डारो मुरब्बा वाला अलग ही स्वाद 2
ओ टोपी ...

मेरी सास को सड़ गयो अथानो नन्दी को अचार2
राजा  को भुस गयो मुरब्बा वाको रह गयो स्वाद2
ओ टोपी वाले...

मेरी सास ने राखो दरोगा नन्दी ने नवाब 2
राजा ने राखी पड़ोसन, वाको अलग ही मिजाज 2
ओ टोपी वाले...

मेरी सास को भाग गयो दरोगा नन्दी को नवाब2
राजा की मार गई पड़ोसन वाको रह गयो मिजाज2
ओ टोपी वाले...

Tuesday, April 11, 2023

गयो गयो री सास - Gayo Gayo Ri Saas - LYRICS -

गयो गयो री सास तेरो राज जमाने आयो बहुआन को
सास बेचारी पीना चाली बहुअल देखन जाए
मोटो मोटो री सास तेरो चून जमानो आयो...
गयो गयो री सास तेरो राज जमाने आयो बहुआन को

सास बेचारी पोवन चाली बहुअल देखन जाए
मोटे मोटे री सास तेरे रोट जमानो आयो...
गयो गयो री सास तेरो राज जमाने आयो बहुआन को

सास बेचारी पीहर चाली बहुअल देखन जाए
लागो लागो री सास मेरे पांव  जमानो आयो...
गयो गयो री सास तेरो राज जमाने आयो बहुआन को

Monday, February 20, 2023

कोई काऊ कौ ना है - Koi Kau Kau Na Hai - LYRICS -

कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २

ये बेटा मैंने ऐसे पाले इन बेटन को मैने ब्याह करायो
आ गईं चतुर लुगाइयां भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २

ये बहुएं मैंने ऐसी राखीं जैसे नैन पुतरियां भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २

इन बहुआन से मैंने खाना मांगो के रहीं साबर नाय
भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २

ये बिटिया मैने ऐसी पाली इन  बीटियां को ब्याह करो
मिल गए सैयां गुसाइयां भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २

इन बीटियाँ को मैने लेवे भेजो के रहीं टाइम ना है 
भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २

ये नाती मैंने ऐसे रखे धर कनिया गोदी में खिलाए
इन नातिन से मैंने पानी मांगो कहे मौत न आवे
भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २

इसी जच्चा ने बच्चा जाया - Isi Jachcha Ne Bachcha Jaya - LYRICS

इसी जच्चा ने इसी जच्चा ने इसी जच्चा ने बच्चा जाया
सुनो मेरी बहना इसी ....

हमारी न मानो तो दाई से पूछो, जिसने है नरवा कटाया
सुनो मेरी बहना इसी ....

इसी प्रकार से सास, जीठानी, देवरानी, ननद आदि लगाकर आगे गाना है

Sunday, February 19, 2023

लाया लाया रे भात मेरा वीर - Laya Laya Re Bhaat Mera Veer - LYRICS

लाया लाया रे भात मेरा वीर मैं आरती उतार रही
आया आया रे मेरी मां का जया वीर मैं आरती उतार रही

द्वारे मैंने कलश धराये वंदनवार सजाए
मोतियां चेक पूरे मैने चौकी बीच बिछाई
गले माला पहनाऊं मेरे वीर मैं आरती उतार रही

श्याम सलोना भैया मेरा रुकमिन जैसी भाभी
दिल में मेरे खुशी बहुत है भात की शुभ घड़ी आई
में कैसे बांधों अपना धीर मैं आरती उतार रही
अंखियों में हैं प्रेम के आंसू मन मेरा मुस्काए
प्यारा भैया लाल चुनरिया सिर पे मेरे उड़ाए
मेरे बाबुल देवें आशीष मैं आरती उतार रही

युग युग जीवन भैया भाभी जीवन में सुख पावें 
कहूं प्रभु से हाथ जोड़कर विपदा न कोई आवे
मेरी विनती सुनो रघुवीर मैं आरती उतार रही 

Monday, February 6, 2023

आया है सारा ब्रह्माण्ड - Aaya Hai Sara Brahmand - LYRICS -

आया है सारा ब्रह्माण्ड बन्नी तेरी हल्दी में
बन्नी तेरी हल्दी में बन्नी तेरी हल्दी में
आया है...

पहली हल्दी गणपति ने पिसाई - २ रिद्धि सिद्धि ने चढ़ाई
सफल हुए सब काज बन्नी तेरी...

दूजी हल्दी ब्रह्मा ने पिसाई -२ ब्रह्ममणि ने चढ़ाई
दे दिया विद्या बुद्धि दान बन्नी तेरी...

तीजी हल्दी विष्णु ने पिसाई -२ लक्ष्मी मैया ने चढ़ाई
भर दिया घर भंडार बन्नी तेरी...

चौथी हल्दीभोले ने पिसाई -२ गौरा मैया ने चढ़ाई
दे दिया अमर सुहाग बन्नी तेरी...

पांचवीं हल्दी राम ने पिसाई -२ सीता मैया ने चढ़ाई
दे दिया धर्म का ज्ञान बन्नी तेरी...

छठवीं हल्दी कृष्ण ने पिसाई -२ राधा मैया ने चढ़ाई
दे दिया प्रेम का ज्ञान बन्नी तेरी...

सातवीं हल्दी हम सब ने पिसाई प्यारी बन्नी को है लगाई
गाया मंगलचार हल्दी पे चढ़ा है निखार बन्नी तेरी...

Friday, February 3, 2023

बहना मेरे सतगुरु दे गए ज्ञान - Behna Mere Satguru De Gaye Gyan - LYRICS -

ए री बहना सतगुरु दे गए ज्ञान बाग भक्ति का लगाइयो रे
बाद भक्ति का लगाई रे २

कहे की धरती कहे का अम्बर कहे का बना संसार 
बाग भक्ति का लगाइयो रे
ए री बहना सतगुरु दे गए ज्ञान बाग भक्ति का लगाइयो रे


पाप की धरती धर्म का अम्बर अरे मतलब का है संसार
बाग भक्ति का लगाइयो रे
ए री बहना सतगुरु दे गए ज्ञान बाग भक्ति का लगाइयो रे


काहे की नाव कौन खेवटिया अरे तू तो कहे से उतरे पार
बाग भक्ति का लगाइयो रे
ए री बहना सतगुरु दे गए ज्ञान बाग भक्ति का लगाइयो रे


सेवा की नाव दान खेवटिया अरे कर्मों से उतरे पार
बाग भक्ति का लगाइयो रे
ए री बहना सतगुरु दे गए ज्ञान बाग भक्ति का लगाइयो रे

Tuesday, January 31, 2023

उठे तो बोले राम - Uthe To Bole Ram - LYRICS -

उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम 
ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम 

इनके नैनों में भी राम उनके हृदय में भी राम
इनके रोम रोम में राम बोलें राम राम राम
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम 
ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम 



करे राम नाम की भक्ति और राम नाम की शक्ति
इनका राम शरण में ध्यान बोलें राम राम राम
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम 
ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम 


ये राम सिया के प्यारे और भरत समान दुलारे
इनका राम नाम ही काम बोलें राम राम राम
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम 
ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम 


है कोई भगत नहीं ऐसा श्री हनुमान के जैसा
गावें सभी भक्त गुणगान बोलें राम राम राम 
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम 
ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम 

बन्नी मेरी चौक पे बैठी - Banni Meri Chauk Pe Baithi - LYRICS -

बन्नी मेरी चौक पे बैठी बलाईयां कौन लेवेगा
बलाइयां कौन लेवेगा बलाइयाँ कौन लेवेगा

बलाइयां ले रहे बाबा बलैया ले रहे ताऊ
बलैया ले रही दादी जिन्होंने उसे गोद खिलाया है
बलैया ले रही ताई जिन्होंने उसे गोद खिलाया है

(इसी तरह से आगे भी गाना है)

Sunday, January 29, 2023

भातों का गम न करना - Bhaaton Ka Gum N Karna - LYRICS -

भातों का गम न करना विरन, थोड़े से गुजारा कर लेंगे कर लेंगे

अरे गहनों का गम न करना विरन, 
मुंदरी में गुजारा कर लेंगे कर लेंगे। अरे भातों...

कपड़ों का गम न करना विरन,
चुनरी से गुजारा कर लेंगे कर लेंगे। अरे भातों...

बर्तन का गम न करना विरन,
चम्मच से गुजारा कर लेंगे कर लेंगे। अरे भातों...

मोहरों/ रुपयों का गम न करना विरन
सिक्के से गुजारा कर लेंगे कर लेंगे। अरे भातों...

बोली बोली रे कोयलिया हर हर महादेव - Boli Boli Re Koyaliya Har Har Mahadev - LYRICS -

बोली बोली रे कोयलिया हर हर महादेव
हर हर महादेव गौरा रानी के महेश २ 

बागों में बोली बगीचों में बोली, 
अमुवा की डाली पे बोली महादेव  बोली बोली....

तालों पे बोली तलैयों पे बोली,
गंगा की लहरों में बोली महादेव   बोली बोली....

महलों में बोली डुमेहलों में बोली, 
छज्जे पे बैठी बोली महादेव   बोली बोली....

हरिद्वार में बोली काशी में बोली,
कैलाश पर्वत पे बोली महादेव   बोली बोली....

मंदिर में बोली शिवाला में बोली,
सत्संग के बीच में बोली महादेव   बोली बोली....

हे राम तेरी माया को - Hey Ram Teri Maya ko - LYRICS -

हे राम तेरी माया को पहचाने कौन है
भगवान तेरी