Tuesday, December 24, 2019

Tarega Vahi Jiske Man Me Hari Hai- Lyrics-

तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी है
चंदन को लगाने वाले कौन कौन तर गए
सर्प क्यों नहीं तर गया जिसका चंदन में ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
गंगा में नहाने वाले कौन कौन तर गए
मछली क्यों नहीं तर गई जिसका गंगा में ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
फूलों को चडआने वाले कौन कौन तर गए
भंवरा क्यों ना तर गया जिसका फूलों मै ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
लड्डू को बनाने वाले कौन कौन तर गए
मक्खी क्यों ना तर गई जिसका लड्डू में ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
पूजा को कराने वाले कौन कौन तर गए
न तर गया जिसका मंदिर में ही घर है 
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी

Monday, December 23, 2019

Aana Veer Hanuman Hamare Ghar

आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
भोले को भी लेना संग गौरा को भी लाना
आकार डमरू बजाना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
ब्रह्मा को भी लाना संग ब्रह्माणी को भी लाना
आकार वेद पढ़ना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में लो
विष्णु जी को लाना संग लक्ष्मी जी को लाना
आकार चक्र चलाना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
राम जी को लाना संग सीता जी को लाना
आकर चाप चढ़ाना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
कृष्णाजी को लाना संग राधाजी को लाना
आकर वंशी बजाना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
मैया को लाना संग भैरों को लाना
आकर वरदान देना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
गुरुजी को लाना संग भक्तों को लाना
आकार ज्ञान सुनाना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में

Bhole Hum To Baithe Teri Aas Me

ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस में जाने तुझको खबर कब होगी
एक हाथ में डमरू बाजे एक हाथ त्रिशूला
माथे पे तेरे चंदा सजे बम बम भोला नाचे
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस में...
निर्धन आयीं बांझन अाई कन्या अाई  संग में
तुम तो बाबा देने वाले सबकी झोली भर दो
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस...
राम नाम के जपने वाले ओ भोले भंडारी
मैं तो बाबा शरण में आयि मेरी झोली भर दो
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस...

Wednesday, December 18, 2019

Mero Man Na Lage Satsang Bina-Lyrics

मेरो मन न लगे सत्संग बिना सत्संग बिना गुरु ज्ञान बिना
मंदिर के कीबर बहना खोले से खुलत हैं
हिरदय के गुरु ज्ञान से खुलें
मेरो मन न लगे सत्संग बिना सत्संग बिना गुरु ज्ञान बिना
मंदिर को झाड़ू बहना झड़े से झड़त है हिर्डे को झाड़ू
गुरु ज्ञान से झड़े
मेरो मन न लगे सत्संग बिना सत्संग बिना गुरु ज्ञान बिना
मंदिर को दीपक बहना जोड़े से जुढ़त हैं हृदय को दीपक गुरु ज्ञान से जुड़े
मेरो मन न लगे सत्संग बिना सत्संग बिना गुरु ज्ञान बिना
घर घर जाएं बहना सखियां मिलत हैं मंदिर जाएं भगवान मिलें
मेरो मन न लगे सत्संग बिना सत्संग बिना गुरु ज्ञान बिना

Guru Ki Maya - Lyrics

गुरु जी तैने कैसो खेल रचायो
तेरी माया को पार ना पायो।

ना तोपे ईंटा ना तोपे गारो
गुरुजी तैने कैसो जगत रचायों
तेरी माया को पार ना पायो।
गुरु जी तैने...

ना तोपे हड्डी ना तोपे मांस
गुरुजी तैने कैसो मनुस बनयो
तेरी माया को पार ना पायो।
गुरु जी तैने...

ना तोपे बेटी ना तोपे बेटा
गुरुजी तैने कैसा मोह बनायो
तेरी माया को पार ना पायो।
गुरु जी तैने...

ना तोपे दिया ना तोपे बाती
गुरुजी तैने कर दियो जगत उजालो
तेरी माया को पार ना पायो।
गुरु जी तैने...

Sunday, December 15, 2019

Bhole Bolo To Sahi Tere Darshan- Lyrics

भोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ी
तुम नहीं बोलोगे तो गंगा बन जाऊंगी गंगा बन जाऊंगी
जाता में राम जाऊंगी।  भोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ी

तुम नहीं बोलोगे तो चंदा बन जाऊंगी चंदा बन जाऊंगी माथे पे रम जाऊंगी।भोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ीभोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ी

तुम नहीं बोलोगे तो सर्प बन जाऊंगी सर्प बन जाऊंगी
गले में रम जाऊंगी।भोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ी

तुम नहीं बोलोगे तो डमरू बन जाऊंगी डमरू  बन जाऊंगी हाथों में रम जाऊंगी।भोले बोलो तो सही तेरे दर्शन को दासी कबसे खड़ी

(इसी प्रकार से सबके बारे में कहना है)

Saturday, December 14, 2019

Ram Naam Ka Heera - Lyrics

राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा
एक दिना गुरु जी बागन आए माली ने दर्शन पाए
में पापीन गई सोए  गुरुजी मेरे...
राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा

एक दिना गुरुजी तालान आए तालन धोबी ने दर्शन पाए
मै पापिण गई सोए। गुरुजी मेरे...
राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा

एक दिना गुरुजी कुंए पे आए कुआंटन ढीमर दर्शन पाए
मै पापिन गई सोए गुरुजी मेरे...
राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा

एक दिना मेहलान आए सास ससुर ने दर्शन पाए
मै पापिन गई सोए। गुरुजी...
राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा

एक दिना गुरु मंदिर आए पति मेरे ने दर्शन पाए
मै पापिन गई सोए। गुरुजी...
राम नाम को हीरा गुरुजी मेरे बांट रहे हीरा

Wednesday, December 11, 2019

Satsang Sun Leo Janam sudhro-Lyrics-https://youtu.be/HSA-vsfwsiY

सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
परम धाम की टिकट कटा लो का रक्खो संसार में
मेरो बेटा सबसे अच्छे कभी न खर्चा देत है
मैं मर जाऊं वो यज्ञ करने मैं का देख आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरी बहू सबसे अच्छी कभी न रोटी परसत है
मैं मर जाऊं मेरो भोग लगाबे मैं का खाने आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरो नाती सबसे अच्छा कभी न हंस के बोलत है
मैं मर जाऊं वो फूल च्ढाबे मैं का देख आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरे बालम सबसे अच्छे कभूं न तीरथ ले जाय है
मैं मर जाऊं वो गंगा नहलाबे में का नहाने आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरी बेटी सबसे अच्छी काभूं न मिलने आत है
मैं मर जाऊं वो रुदन मचाबे मैं का देखन आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरे भैया सबसेसत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ मेंअच्छे कभी न लेने आत हैं
में मर जाऊं वो साड़ी उधाबें में का पहरान आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरी पड़ोसन सबसे अच्छी कभी न हंस के बोलत है मैं मर जाऊं वो बैठन आबे में का देखन आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में

Thursday, December 5, 2019

Mera Man Dole Mera Tan Dole- Lyrics-

मेरा मन डोले मेरा तन डोले राधे ले चल वृंदावन धाम रेे
तुलसी की दिला दो मोए माला

मेरी सास जपे मेरे ससुर जपे मेरा जपे कुटुंब परिवार हो
तुलसी की दिला दो मोए माला

(इसी तरह से सारे रिश्तों के नाम बोलने हैं)।

Sunday, December 1, 2019

Hari Ko Tulsa Pyari Lage- Lyrics

नैनो से बिसरी न जाय हरी को तुलसा प्यारी लगे
कै तुलसा तुम सांचे में ढारी कै गढ़ लायो सुनार
हरी को तुलसा प्यारी लगे...
न स्वामी हम सांचे में ढारे न गढ़ लयो सुनार
पहरी को तुलसा प्यारी लगे...
जन्म दियो है मेरे मैया बाप ने रूप दियो भगवान
हरी को तुलसा प्यारी लगे...
जो तुलसा तुम पीहर जाओगी हम भी चलेंगे तुमरे साथ
हरी को तुलसा प्यारी लगे...
जो कान्हा तुम हमरे संग चलोगे हंसी करे संसार
हरी को तुलसा प्यारी लगे...
हंसी कारे तो हमारा क्या करेंगे हम हैं पुरुष तुम नार
हरी को तुलसा प्यारी लगे...

Thursday, November 28, 2019

Maya Mat More Bande - Lyrics

माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
महल तिवारे तेरे संग नहीं जाएंगे
माटी को डेला तेरे संग में जावेगो
वो डेला मरघट रह जाएगौ
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
कपड़ा लात्ता तेरे संग न जाएंगे
दो गज कपड़ा तेरे संग में जाएगा
वो कपड़ा मरघट रह जाएगा
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
सोना चांदी तेरे संग न जाएंगे
सोने को मोती तेरे संग में जाएगा
वो मोती मरघट रह जाएगा
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
तांबा पीतल तेरे संग न जाएगा
माटी की मटकी तेरे संग में जाएगी
वो मटकी मरघट रह जाएगी
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
खाना पीना तेरे संग न जाएगा
आटे के पुतले तेरे संग में जाएंगे
वो पुतले मरघट रह जाएंगे
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
धन दौलत तेरे संग न जाएगी
एक रुपइया तेरे संग में जाएगा
वोऊ रुपइया मरघट रह जाएगा
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
कुटुंब कबीला तेरे संग न जाएगा
वो कुटुंब मरघट तक जाएगा
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२


Jamuna Pe Baitho Intezaar kare

जमुना पे बैठो इंतज़ार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे

जब में जाती पनिया भरण को पीछे पीछे आता है
कनकरिया मार परेशान करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...

जब मै जाती जमुना नहाने पीछे पीछे आता है
लेके चीर कदंब पे बैठो वहीं से सैन चलाता है
चीर देने से इंकार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...

जब मैं जाती दही बेचन को पीछे पीछे आता है।
मटकी के टुकड़े हजार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...

जब मैं जाती दही बिलोने पीछे पीछे आता है।
सारे दही को खाकर वहीं से सैन चलाता है।
दहिया खाने से इंकार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...

जब मैं जाती रास रचाने पीछे पीछे आता है।
सारी सखियों में बदनाम करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...

Wednesday, November 27, 2019

Satsang Me Baith Meera Gopal - Lyrics

सत्संग में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए
संतों में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए
मीरा को मारने को राणा ने जहर भेजा
जहरों के प्याले में घनश्याम नजर आए
सत्संग में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए
मीरा को मारने को राणा ने सर्प भेजा
सर्पों के पिटारे में घनश्याम नजर आए
सत्संग में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए
मीरा को मारने को राणा खुद ही चले आए
राणा की कटारी पे घनश्याम नजर आए
सत्संग में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए
मीरा गली गली डाल मीरा वृंदावन डोले
वृंदावन गलियों में घनश्याम नजर आए
सत्संग में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए

Thursday, November 21, 2019

Rishi Valmiki Ki Kutiya Mein - Lyrics

ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं
जंगल में आग जब लगती है उसे सभी बुझाने आते हैं
जब में में आग लग जाती है उसे कोई बुझा नहीं पाता है
ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं

कपड़े में दाग जब लगता है साबुन से मिटाया जाता है
जब कुल में दाग लग जाता है उसे कोई छुड़ा नहीं पाता
ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं

जब तन से कपड़ा फटता है सुई द्धगे से वो दिल जाता है, जब दिल से दिल फट जाता है उसे कोई भी दिल नहीं पाता है
ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं

जो गहरी नींद में सो जाए उसे सभी जगाने आते है
जो हरी की नींद में सो जाए उसे कोई जगा नहीं पाता है
ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं

जो ठोकर खाकर गिर जाए उसे सभी उठने आते हैं
जो नज़रों से गिर जाता है उसे कोई उठा नहीं पाता है
ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं

Wednesday, November 13, 2019

Are Man Murakh Agyani- Tune - Lyrics

अरे मन मूर्ख अज्ञानी तूने राम न जाने तो क्या जाना
ये शीश उसी से कहते है जो राम चरण झुक जाता है
तूने खूब कारी ढोया ढोई तूने राम न जाने तो क्या जाना

तूने राम न जाने तो क्या जाना
ये कान उसी से कहते हैं जो राम भजन सुन लेता है
तूने खूब सुनी चुगली चांटीतूने राम न जाने तो क्या जाना
तूने राम न जाने तो क्या जाना
ये आंख उसी से कहते हैं जो राम दरस कर लेता है
तूने खूब करी सैंना मानीतूने राम न जाने तो क्या जाना
तूने राम न जाने तो क्या जाना
ये जीभ उसी से कहते है जो राम भजन गा लेती है
तूने खूब करी चाटा चूटी तूने राम न जाने तो क्या जाना
 
ये हाथ उसी से कहतेहैं जो दान पुण्य कर लेते हैं
तूने खूब करी हैरा फेरीतूने राम न जाने तो क्या जाना

ये पैर उसी से कहते हैं जो मंदिर तक चले जाते हैं
तूने खूब करी डोला डालीतूने राम न जाने तो क्या जाना

Are Hey Man Murakh Agyani- Lyrics

अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये शीश उसी से कहते हैं जो रामचरण झुक जाता है
तूने खूब कारी ढोआ ढाई तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये कान उसी से कहते हैं जो राम भजन सुन लेता है तूने खूब सुनी चुगली चांटी ।तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये आंख उसी से कहते हैं जो राम दर्श कर लेते हैं
तूने खूब कारी सैना मानी।तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये जीभ उसी से कहते हैं जो राम भजन गा लेती है
तूने खूब कारी चाटा  चट्टी।तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये हाथ उसी से कहते हैं जो दान पुण्य कर लेते हैं
तूने खूब कारी हेरा फेरी।तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये पैर उसी से कहते हैं जो मंदिर तक चले जाते हैं
तूने खूब कारी डोला डाली।तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना

Thursday, November 7, 2019

Dulha Saligram Tulsa Bani Re- Lyrics

दूल्हा सालिग्राम तुलसा बनी रे दुल्हनियां
एक दिन वो प्यारी तुलसा पनिया भरण को जाती है
बीच में मिल गईं चतुर राधिका वो इठला के बोली रे
तुलसा लागे है मेरी सौतानिया तुलसा बनी रे....

इतने वचन सुने तुलसा ने बदन गयो कुम्हलाई रे
हालात कंपत घर को आयिं पलंग लियो लटकाई रे
इतने में आए मनमोहन२ कैसी हो तुलसा अनमनिया
तुलसा बनी रे....

तुमरी राधा बड़ी चतुर है बोली ओली टोली रे
सब सखियन में तना मारे तुलसा सौत हमारी है
हरदम लिए हो अपनी राधा रनिया ओ हरदम..
तुलसा बनी रे...

छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन जो कोई पर जिमावे रे
बिन तुलसा कोई एक ना भावे करे जतन कोई लाखों रे
सिर के ऊपर ऐसे बैठी जैसे मुकुट में जड़ी मणियां
तुलसा बनी रे...

तुलसा मेरी परम प्यारी जाको भेद ना पावें रे
सुर नर मुनि जन सकल देवता विमल - विमल जस गावे रे
वेदों में लिखी इनकी गाथनिया
तुलसा बनी रे...

Wednesday, November 6, 2019

Mere Angna Me Tulsa Ka... Lyrics-

मेरे अंगने में तुलसा का बड़ा धाम है
जिसकी सूंड लंबी उसका भी बड़ा नाम है
गौरा जी के लाला गणपति जी उनका नाम है
मेरे अंगने....
जिसकी पूंछ लंबी उनका भी बड़ा नाम है
अंजनी के लाल हनुमत उनका नाम है
मेरे अंगने में....
जिसने चीर बढ़या उसका भी बड़ा नाम है
यशुमती का लाला श्री कृष्ण उनका नाम है
मेरे अंगने में....
जिसने जान बचाई उसका भी बड़ा नाम है
सत्यवान की भार्या सावित्री उनका नाम है
मेरे अंगने में....

Wednesday, October 23, 2019

Odho Odho Suhagan - Lyrics

ओढ़ो ओढ़ो सुहागन नार चुनरिया सतरंगी
ये चुनरिया ऋद्धि सिद्धि ने ओढ़ लाई
गणपति मिले भर्तार
चुनरिया सतरंगी

इसी तरह से सभी के बारे में कहना है

Tuesday, October 22, 2019

Tu Itna Bata Do Ganga maa - Lyrics-

जरा इतना बता दे गंगे मा तू धरती पे कैसे आयी
अरे कौन र तुमको लेकर आया कहां किया विश्राम
तू धरती पे कैसे आयी
भागीरथ तो मुझे लेकर आए शिव जाता में किया विश्राम में धरती पे ऐसे अाई
तू धरती पे कैसे आयी
अरे कौन तो गंगे तुमरी पूजा करता है और कौन करे स्नान।
तू धरती पे कैसे आयी
अरे राजा प्रजा मेरी पूजा करते हैं ऋषि मुनि कारे स्नान
में धरती पे ऐसे अाई

Bajrangi Tumhen Manaun Sindoor - Lyrics

बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के
ब्राह्ममा ने तुम्हें मनाया विष्णु ने तुम्हें मनाया
नारद ने नारद ने तुम्हें मनाया वीणा बजा बजा के
बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के
गणपति ने तुम्हें मनाया गौरा ने तुम्हें मनाया
भोले ने भोले ने तुम्हें मनाया डमरू बजा बजा के
बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के
राम ने तुम्हें मनाया लक्ष्मण ने तुम्हें मनाया
सीता ने सीता ने तुम्हें मनाया भोजन खिला खिला के
बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के
राधा ने तुम्हें मनाया रुकमिणी ने तुम्हें मनाया
कृष्ण ने कृष्ण ने तुम्हें मनाया वंशी बजा बजा के
बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के
सात गुरु ने तुम्हें मनाया मैया ने तुम्हें मनाया
भक्तों ने भक्तों ने तुम्हें मनायताली बजा बजा के
बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के

Sunday, October 20, 2019

Taar Se Taar mila ke- Lyrics -

तार से तार मिला के देख लो ना जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो
चिट्ठी दाली मीरा ने जवाब आया था ज़हर के प्याले में वो भगवान पाया था मीरा जैसी लगन लगा के देख लो
न जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो...
चिट्ठी डाली द्रौपदी ने जवाब आया था साड़ी के पल्लू में
वो भगवान पाया था द्रौपदी जैसी लगन लगा के देख लो
न जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो...
चिट्ठी डाली रामा ने जवाब आया था भात के चौकों पे वो भगवान पाया था रामा जैसी लगन लगा के देख लो
न जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो...
चिट्ठी डाली हरिश्चन्द्र ने जवाब आया था पानी की गगरी में वो भगवान पाया था हरिश्चन्द्र जैसी लगन लगा के देख लो
ना जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो...
चिट्ठी डाली मोरध्वज ने जवाब आया था लोहे के आरे में
वो भगवान पाया था मोरध्वज जैसी लगन लगा के देख लो
ना जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो...

Thursday, October 17, 2019

Man Ke Badhaye - Lyrics

मन के बधाए तुझे जाने ना दूंगी
दिल के बधाए तुझे जाने ना दूंगी

माथे की बिंदिया छूटन नहीं दूंगी
मांग का सिंदूर छुटन नहीं दूंगी
छूटने से पहले पहले और लगा लूंगी
मन के बधाए...

हाथों की मेहंदी छूटन नहीं दूंगी
हाथों की चूड़ी टूटन नहीं दूंगी
टूटने से पहले पहले और मंगा लूंगी
मन के बधाए...

पैरों का महावर छूटन नहीं दूंगी
पैरों के बिछुए टूटन नहीं दूंगी
छूटने से पहले पहले और लगा लूंगी
मन के बधाए...

अंगों की सारी फटन नहीं दूंगी
सिर की चुनरिया फटन नहीं दूंगी
फटने से पहले पहले और मंगा लुंगी
मन के बधाए...

जोड़ी का साजन रूठन नहीं दूंगी
रूठने से पहले पहले मै तो मना लूंगी
मन के बधाए...

गोदी का लालन रोवन नहीं दूंगी
रोने से पहले पहले चुप करा लूंगी
मन के बधाए...

Wednesday, October 16, 2019

Oodh Chunariya Lal me Jaun - Lyrics

ओढ़ चुनरिया लाल मैं जाऊं इस दुनियां से
माथे पे चमके लाल लाल बिंदिया सिंदूर भारी हो मांग
मैं जाऊं इस दुनियां से
हाथों में चमके लाल लाल चूड़ी मेहंदी लगी हो हाथ
मैं जाऊं इस दुनियां से
पैरों में चमके प्यारे प्यारे बिछिए माहवार लगा हो लाल
मैं जाऊं इस दुनियां से
अंगों में चमके लाल लाल साड़ी मेरे सर पे सजी हो चुनरी लाल
मैं जाऊं इस दुनियां से
कंधा देंबें नाती बेटा आगे चले भरतार

Sunday, October 13, 2019

Tera Jagrata Hamne Karaya Hai Maa - Lyrics

तेरा जगराता हमने कराया है मां मंदिर सजाया है मां
ये बता दो बता दो ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नहीं
कमी तो नहीं।  तेरा जगराता...

तेरी किरपा से में की जगी भवन आज बरसों की पूरी
हुई मनो कामना तेरी भेेंटे हम लेके आए हैं मां
मंदिर सजाया है मां ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नहीं कमी तो नहीं। तेरा जगराता...

हमको देना जमाने की खुशियां सभी मेरे घर से न जाना
मैया कभी तेरे भक्तों ने गुण तेरा गया है मां
मंदिर सजाया है मां ये बता दो बता दो ये बेटा दो
पूजा में कोई कमी तो नहीं कमी तो नहीं
तेरा जगराता हमने ...

Saturday, October 12, 2019

Kaun Jagego Sari Raat maiya...

कौन जागेगा सारी रात मैया तेरे जागरण में
भोले जी आवें गौरा जी आवै डमरू बाजे सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
विष्णु जी आवैं लक्ष्मी जी आवैं चक्र चलेगो सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
राम जी आवैं सीता जी आवैं चाप चढ़गो सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
ब्रह्माजी आवैं ब्राह्मणी आवैं वेद पढ़ेंगे सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
कन्हाजी आवैं राधाजी आवैं मुरली बजेगी सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
भक्त भी अावें सतगुरु जी आवैं भेंटें गवेंगी सारी रात
मैया तेरे जागरण में...

Friday, October 11, 2019

Mere Mohan Tera Muskurana - Lyrics

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है
चोट खाई है जो दिल पे मैने वो दिखने के काबिल नहीं है।
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

जब से देखा है जलबा तुम्हारा कोई आंखों में जंचता नहीं है  यूं तो देखे बहुत नूर वाले सारे आलम में तुमसा नहीं है नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

मोहब्बत का तकाजा यही है ना तुम बदलो ना हम बदलें
तुम तो ऐसे बदलने लागे हो आज तक कोई बदला नहीं है नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

तेरी सूरत पे कुर्बान जाऊं तेरी आंखें हैं या मय के प्याले जिनको नज़रों से तुमने पिलाई होश आने के काबिल नहीं है नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

Thursday, October 10, 2019

Mero Khoye Gayo Bajuband - Lyrics

मेरो खोए गयो बाजूबंद श्याम तेरे सत्संग में

घर को जाऊं कान्हा सास लड़ेगी
मेरा कर देगी आना जाना बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर को जाऊं कान्हा जिठनी लड़ेगी
मोसे कर देगी बोला चाला बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर जाऊं तो मेरी दौरानी लड़ेगी
वो तो कर देगी खाना पीना बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर को जाऊं तो मेरी ननद लड़ेगी
वो तो कर देगी आनो जानो बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर जाऊं तो मेरे पति लड़ेंगे
मोपे गाज पड़े दिन रात
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

Wednesday, October 9, 2019

Moye Mandir Me Dhundh Rayo - Lyrics


मोए मंदिर में ढूंढ रयो यशोदा तेरो नंदलाला

बागों में जाऊं तो पीछे पीछे आए
मालिन संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

तालों पे जाऊं तो पीछे पीछे आवे
धोबिन संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

कुंवटों पे जाऊं तो पीछे पीछे आवे
ढीमर संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

महलों में जाऊं तो पीछे पीछे आवे
रानी संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

मंदिर में जाऊं तो पीछे पीछे आवे
भगतन संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

O Kanha Mero Tanik Saanvaro - Lyrics

ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो कारो मत कहिए
मेरे कान्हा की कारी जुल्फें मुकुट लगा सज जाएगो

मेरे कान्हा के मोटे मोटे नैना काजर लगा सज जयेगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा के पतले पतले होंठ हैं मुरली बजाय सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा के छोटे छोटे हाथ हैं कंगन पहन सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा की पतली सी कमर है करधन पहन सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा के छोटे छोटे पैर हैं पैंजनिया पहन सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

कान्हा के तन पे पीताम्बर सोहे कैसो नीको लागे जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...