Wednesday, December 11, 2019

Satsang Sun Leo Janam sudhro-Lyrics-https://youtu.be/HSA-vsfwsiY

सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
परम धाम की टिकट कटा लो का रक्खो संसार में
मेरो बेटा सबसे अच्छे कभी न खर्चा देत है
मैं मर जाऊं वो यज्ञ करने मैं का देख आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरी बहू सबसे अच्छी कभी न रोटी परसत है
मैं मर जाऊं मेरो भोग लगाबे मैं का खाने आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरो नाती सबसे अच्छा कभी न हंस के बोलत है
मैं मर जाऊं वो फूल च्ढाबे मैं का देख आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरे बालम सबसे अच्छे कभूं न तीरथ ले जाय है
मैं मर जाऊं वो गंगा नहलाबे में का नहाने आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरी बेटी सबसे अच्छी काभूं न मिलने आत है
मैं मर जाऊं वो रुदन मचाबे मैं का देखन आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरे भैया सबसेसत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ मेंअच्छे कभी न लेने आत हैं
में मर जाऊं वो साड़ी उधाबें में का पहरान आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में
मेरी पड़ोसन सबसे अच्छी कभी न हंस के बोलत है मैं मर जाऊं वो बैठन आबे में का देखन आऊंगी
सत्संग सुन लो जन्म सुधारो झंडी ले लो हाथ में

No comments:

Post a Comment