ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस में जाने तुझको खबर कब होगी
एक हाथ में डमरू बाजे एक हाथ त्रिशूला
माथे पे तेरे चंदा सजे बम बम भोला नाचे
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस में...
निर्धन आयीं बांझन अाई कन्या अाई संग में
तुम तो बाबा देने वाले सबकी झोली भर दो
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस...
राम नाम के जपने वाले ओ भोले भंडारी
मैं तो बाबा शरण में आयि मेरी झोली भर दो
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस...
No comments:
Post a Comment