तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी है
चंदन को लगाने वाले कौन कौन तर गए
सर्प क्यों नहीं तर गया जिसका चंदन में ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
गंगा में नहाने वाले कौन कौन तर गए
मछली क्यों नहीं तर गई जिसका गंगा में ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
फूलों को चडआने वाले कौन कौन तर गए
भंवरा क्यों ना तर गया जिसका फूलों मै ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
लड्डू को बनाने वाले कौन कौन तर गए
मक्खी क्यों ना तर गई जिसका लड्डू में ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
पूजा को कराने वाले कौन कौन तर गए
न तर गया जिसका मंदिर में ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
Tuesday, December 24, 2019
Tarega Vahi Jiske Man Me Hari Hai- Lyrics-
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अति सुन्दर ak.gurtu@rediffmail.com
ReplyDelete