Monday, June 29, 2020

Preet Girdhar Se Lagali Jayegi -LYRICS

प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी
बोला राणा मान ले मेरा कहा वरना तू घर से निकाली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

ना चाहिए मुझको तेरे ऊंचे महल झोंपड़ी ब्रज में बसाली
जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

नाचूं गाऊंगी करूंगी कीर्तन साड़ी जोगी रंग रंगा ली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

मैं दीवानी हो गई अब शयम की अन ना ये मीरा संभाली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

Tuesday, June 23, 2020

O Manmohan Murlivaale Vaale -LYRICS

ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

मुरली सुन के शिव में डोला तोड़ समाधि नाचत डोला
ओ दर्शन के मतवारेे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

मुरली सुन के राधे आयीं नैन कहें उनकी प्रेम कहानी
ओ आजा कान्हा प्यारे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

पनघट नीर भरें पनिहारी दर्शन को प्यासी बेचारी
ओ आजा कान्हा प्यारे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

मीरा कहे ये मेरे पिया है मोर मुकुट जिनके सिर ऊपर
ओ दर्शन के म त वा रेे  तेने तीन  लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

कह गिरधर में दास तुम्हारा चरण शरण का देदो सहारा
में मंदिर का उजियारे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

Meera Girdhar Aage Naachi -LYRICS

मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के
मुखड़ा खोल।खोल के gunghtaa खोल खोल के

कोरी सी मटकी में जमुना को पानी मीरा गिरधर को नेहलाबे लोटा ढार ढार के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

पीली पीताम्बर पटना की धोती मीरा गिरधर को
पहनावे गोटा जोड़ जोड़ के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

कोरी कलसी में दहिया जामायो मीरा गिरधर को
खिलावे मिश्री घोल घोल के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

छप्पन तरह के भोजन बनाए मीरा गिरधर को जिमावे
पंखा डोर डोर के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

चुन चुन कलियां सेज लगाईं मीरा गिरधर को सुलावे
चरण दाव दाव के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

Sunday, June 21, 2020

Maiya Chaahe Mero Vyaah -LYRICS

मैया चाहे मेरी ब्याह न होता पर बलम नशेड़ी न होते
अस्सी बरस को बुड्ढा भोला भर भर पीव भांग को गोला
मैया संग राखे कुण्डी सोटा पर बलाम नशेड़ी न होते
मैया चाहे मेरी ब्याह न होता पर बलम नशेड़ी न होते

बाजे चिमटा डमरू हरदम बोले बम बम बम बम बम बम
मैया ये तो पर जाए भांग को गोलो पर बलम नशेड़ी न होते
मैया चाहे मेरी ब्याह न होता पर बलम नशेड़ी न होते

कई कई दिन भोला कुछ न बोले लगा समाधि आंख नहीं खोले,मैया चाहे भोला कई दिन न सोतो पर बलम नशेड़ी न होते

मैया चाहे मेरी ब्याह न होता पर बलम नशेड़ी न होते

Saturday, June 20, 2020

Lalle Ki Sun Ke Main Aai -LYRICS

लल्ले की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदो बधाई
चुनरी भी देना मैया चोली भी देना लहंगे की देना सिलाई
यशोदा मैया देदो बधाई
लल्ले की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदो बधाई
कंगना भी देना मैया हरवा भी देना हार्वे की देना गढ़ाई
यशोदा मैया देदो बधाई
लल्ले की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदो बधाई
हीरे भी देना मैया मोती भी देना माला की देना पुवाई
यशोदा मैया देदो बधाई
लल्ले की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदो बधाई
जुग जुग जीव मैया तेरी लालानवा भक्तोंकी करे सुनवाई
यशोदा मैया देदो बधाई
लल्ले की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदो बधाई

Friday, June 19, 2020

Bas Gaye Bas Gaye Ram -LYRICS

बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
राजा दशरथ के चार पुत्र थे भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण राम
मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
जनकपुरी में धनुष है तोड़ा जनकलाली से नाता जोड़ा
कितनी सुंदर जोड़ी राममेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
राजतिलक की हुई तैयारी कैकई मां ने बात बिगाड़ी
चौदह वर्ष वन गए सिया राम मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
ताड़क वाण में ताड़का मारी गौतम नार अहिल्या तारी
मुख से बोली जय श्री राम मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
पंचवटी पे कुटिया बनाई सुपंखा की नाक काट दी
फिर खर दूषण मारे राम मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
साधु के वेश में रावण आया सीता को के गया चुरा के
कुटिया सूनी कर गई राम मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
वन वन ढूंढे वन वन भटके आगे चल के हनुमत मिल गए बिगड़े काम संवारे राम मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम

Thursday, June 18, 2020

Ghar Ghar Me To Ho Rahi -LYRICS

घर घर में हो रही चर्चा मच रही हाहाकार
आज अवध से राम चले है वनवास
लक्ष्मण जी ने कहा सुनो मेरे भैया  
तुम तो वाण को जाए रहे हो में भी हूं तैयार
आज अवध से राम चले है वनवास
सीता की ने कहा सुनो मेरे पिया तुम बिन कैसे लगा रहे मेरा जिया पति के चरणों में होता है नारी का उद्धार
आज अवध से राम चले है वनवास
जमुना तट पे पहुंच गए तीनों प्राणी केवट जी से बोल
रहे मीठी वाणी नाव इधर को लाई मेरे भैया जाना है उस पार   आज अवध से राम चले है वनवास
पंचवटी पे जाकर के विश्राम किया सुपर्ण खा ने आकर के ससुराल किया लक्ष्मण जी को गुस्सा आया नकटी कर
दी नाक   आज अवध से राम चले है वनवास
रावण ने जब सीना क्रोध में में आया हर ली सीता नार हरि हर की रानी इस पापी नाश कर अपने कुल का आज
आज अवध से राम चले है वनवास
घर घर में हो रही चर्चा मच रही हाहाकार

Naina Mar Mar Kanha -LYRICS

नैना मार मार कान्हा बुलाए लाऊंगी तोए
सोने के कल्सा में जमुना को पानी
नैना मार मार कान्हा नहबाय दाऊंगी तोए
नैना मार मार कान्हा बुलाए लाऊंगी तोए

कोरी कोरी मटकी में दहिया जमायो
नैना मार मार कान्हा खवाय डऊंगी तोए
नैना मार मार कान्हा बुलाए लाऊंगी तोए

सोने को लोटा गंगाजल पानी 
नैना मार मार कान्हा पिबाय दौंगी तोए
नैना मार मार कान्हा बुलाए लाऊंगी तोए

फूलों की सेज मोटी झल्लार को तकिया
नैना मार मार कान्हा सुबाय दांगी तोए
नैना मार मार कान्हा बुलाए लाऊंगी तोए

Wednesday, June 17, 2020

Pagli Gayi Guru Ko Bhul -LYRICS

पगली गई गुरु को भूल उलझ गई बेटे पोतों में
हो रही दिन भर मेरा मार याद तिय गाय भैंस की धार
रह गई याद मूल और ब्याज उलझ गई बेटे पोतों में
पगली गई गुरु को भूल उलझ गई बेटे पोतों में

तेरी बहू चैन से सोती तेरे कंधे पोता पोती
पगली हो रही धूलम धूल उलझ गई बेटे पोतों में
पगली गई गुरु को भूल उलझ गई बेटे पोतों में

करती हाय माया हाय माया धूप में काली पड़ गई काया
सारी ढीली पड़ गई खाल उलझ गई बेटे पोतों में
पगली गई गुरु को भूल उलझ गई बेटे पोतों में

पगली अब सूझी तोए किसकी भूली भजन मौज और मस्ती खोव जीवन यूं ही फ़िज़ूल उलझ गई बेटे पोतों में
पगली गई गुरु को भूल उलझ गई बेटे पोतों में

Tuesday, June 16, 2020

Mere Devar Ho Chhote Laxman -LYRICS

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दो बाग़ का फूल हो
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता माता हो भंवरे का झूठा फूल हो 
तू व्रत ग्यारस का खोलेगी
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दो गाय का दूध हो 
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता माता हो बछड़े का झूठा दूध हो
तू व्रत ग्यारस का खोलेगी
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दो बाग़ का बेर हो
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता माता  हो तोते का झूठा बेर हो
तू व्रत ग्यारस का खोलेगी
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे कोई जतन बता हो 
मै व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता माता हो तुलसी के सच्चे पात हो
तू व्रत ग्यरास का खोल ले
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो तुम जग जग जिओ मेरे लक्ष्मण हो तूने व्रत ग्यारस का खुलवाया

Monday, June 15, 2020

Bhole Baba Ne Damroo Bajaya - Lyrics-

भोले बाबा ने डमरू बजाया गौरा को ब्याहने आया
तिलक चढ़ने लगे लड्डू बांटने लगे घर घर में बुलाब भेजा
गौरा को ब्याहने आया
भोले बाबा ने डमरू बजाया गौरा को ब्याहने आया
मंगल गाने लगीं ढोलक बजने लगीं भोले को खूब सजाया   गौरा को ब्याहने आया
भोले बाबा ने डमरू बजाया गौरा को ब्याहने आया
मंडप सजने लगा भांवर पड़ने लगीं पंडित ने ब्याह रचाया
गौरा को ब्याहने आया
भोले बाबा ने डमरू बजाया गौरा को ब्याहने आया
डोली सजने लगी गौरा रोने लगी माता ने गले से लगाया
गौरा को ब्याहने आया
भोले बाबा ने डमरू बजाया गौरा को ब्याहने आया

Kaisi Samadhi Lagai Re -LYRICS

कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले

यमुना जगावें त्रिवेणी जगावे गंगा लटों में समाई रे
भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
चंदा जागावें तारे जागावे सूरज ने तपन बढाई रे
भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
ब्रह्मा जगाबें विष्णु जगावेन नारद ने वीणा बजाई रे
भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
रामजी जागावेन सीताजी जगावेण हनुमत ने ताली  
बजाई रे भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
राधा जगवे रुकमिणी जागवे कृष्ण ने वंशी बजाई रे
भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
संत जगआवे सदगुरु jagave भक्तों नेताली बजाई री
भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
गणपति jagaaave कार्तिक jagaave गौरा ने पायल
छनकाई रे भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले

Sunday, June 14, 2020

Bhar Laai Gagariya Mein Ram -LYRICS

भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम रस की भर लाई...
ब्रह्मा ने पी लयी विष्णु ने पी ली नारद ने पी लय
लगाए चुस्की भर लाई...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 
महादेव ने पी ली कार्तिक ने पी ली गणेश ने पी ली 
लगाए चुस्की भर लाई...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 
राम ने पी ली लक्ष्मण ने पी ली हनुमत ने पी ली 
लगाए चुस्की भर लाई ...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 
साधु ने पी ली संतों ने पी ली भक्तों ने पी ली 
लगाए चुस्की भर लाई...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 
कृष्ण ने पी ली राधा ने पी ली दाऊ ने पी ली  
लगाए चुस्की भर लाई...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 
ढोलक ने पी ली मंजीरों ने पी ली संगत ने पी ली
लगाए चुस्की भर लाई...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 

Thursday, June 11, 2020

Van Me Mach Rahi Hahakar -LYRICS

वन में मच रही हाहाकार घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
तुम कहां के रहने वाले और कौन पुरुष ने पाले
एजी तुमरे का पिता को नाम
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
हम वाण के रहने वाले ऋषि वाल्मीकि ने पाले
एजी हमें नहीं पता पिता को नाम
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
फिर सबने मिल समझाए और सब लड़ने को आए 
एजी उनने सबको दियो हराय
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
फिर रामचंद्र जी आए उनने धनुष बाण उठाए
एजी फिर ऋषि ने रोके आय
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
सीता ने उन्हें समझाया और पिता को पायो बतायो
लव कुश पिता तुम्हारे राम
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
वन में मच रही हाहाकार घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने

Tuesday, June 9, 2020

Nar Tan Phir Na Milegi -LYRICS

नर तन फिर न मिलेगा छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की

बड़े भाग मानुष तन पायो तेने भटक भटक चौरासी
अबकी दांव चूक जाए वन्दे फिर गल पड़ जाए फांसी
डंडा पीठ पे पड़ेगा छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की
नर तन फिर न मिलेगा छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की

दिन ऊहे से दिन डूबे तक बेहद करे कमाई
छोरा छोरी की खातिर तेने महल दिए बनवाई
इनमें कैसे तू रहेगो छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की
नर तन फिर न मिलेगा छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की

मैया के मद आकर रोज मचावे दंगा
एक दिन मरघट बीच लेजाके अपने करें तोए नंगा
काऊ दिन चौड़े में फूंकेगाछोड़ दे गठारिय वन्द पाप की
नर तन फिर न मिलेगा छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की

Monday, June 8, 2020

Mero Chhoti So Hanuman Chalave-Lyrics

मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी में गणपतिजी बैठे ऋद्धि सिद्धि साथ
चलावे गाड़ी सत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी में राम जी बैठे सीता मैया साथ
चलावे गाड़ी सत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी ब्रह्माजी बैठे ब्रह्माणी बैठी साथ
चलावे गाड़ी सत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी में कृष्ण जी बैठे राधा बैठी साथ
चलावे गाड़ी सत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी में भोले जी बैठे गौरा मैया साथ
चलावे गाड़ीसत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी में सदगुरु जी बैठे संगत बैठी साथ
चलावे गाड़ी सत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

Om Ki Bolo Jaijaikar Badhi Hove-Lyrics

ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
पहली बधाई शिव शंकर की बोलो
जन्में हैं गणपति जैसे लाल बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
दूजीबधाई होवे बधाई ब्रह्मा जी की बोलो जिसने रची सृष्टि सारी
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
तीजी बधाई माता देवकी की होवेजाए हैकृष्ण जैसे लाल
बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
चौथी बधाई माता कौशल्या की होवे जाए है राम जैसे लाल बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
पांचवी बधाई माता अंजनी की होवे जाए हैं हनुमत जैसे लाल बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
छठवीं बधाई देवी लक्ष्मी की होवे भरे है अन धन के भंडार बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
सातवीं बधाई श्री बालाजी की होवे संकट काटे हैं बारंबार
बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
आठवीं बधाई हम भक्तों की होवे गाते हैं मंगल गान 
बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे

Saturday, June 6, 2020

Teri Mand Mand muskaniyaan -LYRICS

तेरी मंद मंद मस्कानियां पे बलिहार प्यारे जू

तेरे नैन अजब मतवारे मटके ये कार कारे
तेरी तिरछी सी चित्वनिया पे बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मस्कानियां पे बलिहार प्यारे जू

तेरे बाल अजब मत्वारे बादल ये कार कारे 
तेरी मोर मुकुट लटकनिया पे बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मस्कानियां पे बलिहार प्यारे जू

तेरी चाल अजब मतवारी लगती ये प्यारी प्यारी
तेरी पायल की पैजनियां पे बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मस्कानियां पे बलिहार प्यारे जू

तेरे संग में राधा प्यारी लगती हैं प्यारी प्यारी
इस युगल छवि पे मैं जाऊं बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मस्कानियां पे बलिहार प्यारे जू

Jhanda Lehar Lehar Lehraaye -LYRICS

झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को
जाने झंडा लियो हाथ में और राम को नाम साथ में
ओहो जाने सीता को पतो लगाओ हनुमान...

झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को
जाने झंडा लियो  हाथ में और राम को नाम साथ में
ओहो जाने लंका दी जराय। हनुमान...

झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को
जाने झंडा लियो  हाथ में और राम को नाम साथ में
लक्ष्मण के प्राण बचाए हनुमान...

झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को
जाने रघुवर लये साथ में और झंडा लियो हाथ में
ओहो जाने रावण दियो मरवाए हनुमान...

झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को
जाने झंडा लियो हाथ में और रघुवर लिए साथ में
ओहोसीता को लाए लिवाय है हनुमान...
झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को

Thursday, June 4, 2020

Guruji Meri Rang Do Chunariya -LYRICS

गुरुजी मेरी रंग दो चुनरिया रंग रंगीले में
गुरुजी मैं तो ओढ़ के जाऊं सत्संग के मेले में

इस घर की मोह माया में मेरो राम भजन ना होवे
गुरुजी मेरो जी घबरावे घर के झमेले में
गुरुजी मेरी रंग दो चुनरिया रंग रंगीले में

इस घर की मोह मैया छूटवा दो मेरा हरि में ध्यान लगा दो
गुरुजी मोए दर्शन दे दो आके अकेले में
गुरुजी मेरी रंग दो चुनरिया रंग रंगीले में

मात पिता और भ्राता सब है जीते जी का नाता
गुरुजी ये तो झूठा नाता रहना अकेले में
गुरुजी मेरी रंग दो चुनरिया रंग रंगीले में

मैंने के लिया तेरा सहारा मैं तो बन गया दास तुम्हारा
गुरुजी मोए पार लगा दो दुनिया के झमेले से
गुरुजी मेरी रंग दो चुनरिया रंग रंगीले में

Are Gau Mata Rove thadi -Lyrics

अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में

में जब से तेरे घर में आई मैने नहीं घर की सानी खाई
अरे मैने दूध पिलाएं भर भर के बेले में
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में

अरे मैने ऐसे बछड़े जाए करेंगे तेरे खेत में खूब कमाई
अरे मैने बोझे ढोये भर भर के ठेले में
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में

अरे बाहर से आया कसाई उसने तेरे हाथ में रख दई साई
अरे मत बेचे पापी मैया के लोभ में
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में

तेरे घर में नार नारी तोपे एक गऊ है रही भारी
अरे एक लाख गऊएं चराई कृष्ण अकेले ने
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में

Tuesday, June 2, 2020

Naacho Nacho Re Gauri Ke -LYRICS

नाचो नाचो रे गौरी के लाल झूम झूम नाचो रे

ब्रह्मा भी नाचें विष्णु भी नाचे और नाचे महाकाल
झूम झूम नाचो रे
नाचो नाचो रे गौरी के लाल झूम झूम नाचो रे

राम भी नाचे लक्ष्मण भी नाचे और नाचे अंजनी लाल
झूम झूम नाचो रे
नाचो नाचो रे गौरी के लाल झूम झूम नाचो रे

कृष्ण भी नाचे राधा भी नाचे और नाचे ग्वाल बाल
झूम झूम नाचो रे
नाचो नाचो रे गौरी के लाल झूम झूम नाचो रे

साधु भी नाचे संत भी नाचे और नाचे भक्त दे दे ताल
झूम झूम नाचो रे
नाचो नाचो रे गौरी के लाल झूम झूम नाचो रे


Monday, June 1, 2020

Seeta Maiya Ne Kari Hai - Lyrics

सीता मैया ने करी है ज्योनार पवन सुत हरे हरे
पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा न्योते विष्णु न्योते न्योते सबपरिवार
वानर सेना साबरी न्योती न्योते हैं पवन कुमार
पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा आए विस्नु आए आए सबपरीवार
वानर सेना साबरी आयि आए हैं पवन कुमार
पवनसुत न्योत दिए

आतर डारी पतर डारी डारे दौना चार
वानर सेना साबरी बैठी बैठ गए पवन कुमार
पवनसुत न्योत दिए

पूरी परसी कचौड़ी पर्सी पर्सी लडडू चार
सब्जी रायतौ सब ही परसो रबड़ी लच्छे दार
पवनसुत न्योत दिए

पूरी खाईं कचौड़ी खाई खाई रबड़ी लच्छेदार
सब्जी रायतो सब्रो खायो खाली करे हैं भंडार
पवनसुत न्योत दिए

हाथ जोड़ के सीता मैया गईं राम के पास 
समझाए लो अपने लाला ए खाली कर दिए भंडार
पवनसुत न्योत दिए

हंस मुस्काए राम जी बोले सुनो सिया मेरी बात
तुलसी दल को भोग लगाओ फिर से भरेंगे भंडार
पवनसुत न्योत दिए

हाथ जोड़ के सीता मैया गईं तुलसी के पास
तुलसी दल को भोग लगाओ हनुमत ने लई है डकार
पवनसुत न्योत दिए
सीता मैया ने करी है ज्योनार पवन सुत हरे हरे
पवनसुत न्योत दिए

Bam Naache Bhola Bam Naache - Lyrics

बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे
ब्रह्मा भी नाचे ब्रह्मडी भी नाचे नाचे है सारा ब्रह्माण्ड
भोला बम नाचे
बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे

विष्णु भी नाचे लक्ष्मी भी नाचे नाचे है बैकुंठ धाम
भोला बम नाचे
बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे

राम भी नाचे सीता भी नाचे नाचे मोर अयोध्या धाम
भोला बम नाचे
बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे

कृष्ण भी नाचे राधा भी नाचे नाचे है वृंदावन धाम
भोला बम नाचे
बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे

साधु भी नाचे संत भी नाचे नाचे है सारा संसार
भोला बम नाचे
बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे