में जब से तेरे घर में आई मैने नहीं घर की सानी खाई
अरे मैने दूध पिलाएं भर भर के बेले में
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में
अरे मैने ऐसे बछड़े जाए करेंगे तेरे खेत में खूब कमाई
अरे मैने बोझे ढोये भर भर के ठेले में
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में
अरे बाहर से आया कसाई उसने तेरे हाथ में रख दई साई
अरे मत बेचे पापी मैया के लोभ में
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में
तेरे घर में नार नारी तोपे एक गऊ है रही भारी
अरे एक लाख गऊएं चराई कृष्ण अकेले ने
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में
No comments:
Post a Comment