Monday, November 29, 2021

जब निकले kanhiya मेरी सांस- Jab Nikle Kanahiya Meri Saans - LYRICS


जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
अंत समय जब आए मेरा बाबा तू मेरे पास हो
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा निकले मेरी सांस हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

तू ही राम है तू ही कृष्ण है कलयुग का अवतार है
मेरे सामने आए जब तू नीले पे असवार हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

मांग रहा हूं तुमसे बाबा इतनी सांसे दे देना तू
इस दुनिया से जाते जाते एक भजन सुन लेना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

बाबा बाबा मैं बोलूंगा बेटा बेटा कहना तू
बनवारी बस आखिरी दम तक मेरे पास ही रहना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

Saturday, November 27, 2021

तेरे बिन सतगुरु - Tere Bin Sathuru Hamara- LYRICS-

तेरे बिन सतगुरु हमारा कोई, हमारा नहीं है कोई हमारा नहीं है कोई  तेरे बिन...

गंगा किनारे एक छोटी सी बगिया, खिल रहे फूल तुड़ैया नहीं है कोई    तेरे बिन...

गंगा किनारे एक भूरी सी गैया, दे रही दूध पिबैया नहीं है कोई
तेरे बिन...

गंगा किनारे एक छोटी सी कन्या, पढ़ रही वेद सुनैया नहीं है कोई   तेरे बिन...

गंगा किनारे एक छोटा सा मंदिर, जल रही जोत पुजारी नहीं है कोई   तेरे बिन...

Tuesday, November 23, 2021

बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी - bata de beta teri bahu kahe pe roothi - LYRICS-

बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

कुर्सी मेज पे खाना खाए मांजे न थाली जूठी
जूठे बर्तन हम मांजे तकदीर हमारी फूटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

रेशम की वो पहने साड़ी वाय बताओ मोटी
कर सोलह श्रृंगार नार की फड़के बोटी बोटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

बहु बालम से यों उठ बोली तेरी मैया झूठी
पीहर से जब आऊंगी बनवा ले कंचन कोठी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

बहु बालम से यों उठ बोली तेरी डुकरिया खोटी
तेरो भलो है जाय दे दे जहर की बूटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी,कहे पे रूंठी ३

Monday, November 22, 2021

तूने कैसा बनाया इंसान - Tune Kaisa Banaya Insaan - LYRICS-

तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re

कोई पीता है कोकाकोला पेप्सी, कोई पानी से करता गुजारा
कोई प्यासा ही सड़कों पे डोले re मुझे ये तो बता दो भगवान re
तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re

कोई खाता है पूड़ी कचौड़ी, कोई रोटी में करता गुजारा
कोई भूखा ही सड़कों पे डोले re मुझे ये तो बता दो भगवान re
तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re

कोई सोता है मखमल के गद्दे कोई खटिया पे करता गुजारा
कोई नंगा ही सड़कों पे सोवे re मुझे ये तो बता दो भगवान re
तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re

होता है कीर्तन सुहाना - Hota Hai Kirtan Suhana - LYRICS-

होता है कीर्तन सुहाना सब कीर्तन में आना
कीर्तन में आना बहनों कीर्तन में आना
करना न कोई बहाना सब कीर्तन में आना

कीर्तन में  मिलती है आत्मा की शांति ज्ञान का मिलता खजाना
सब कीर्तन में आना

कीर्तन का प्याला पिए जो भी प्राणी, भक्ति का प्याला पिए जो भी प्राणी, हो प्रभु का दीवाना
सब कीर्तन में आना

कीर्तन से तरते हैं लाखों ही प्राणी, पा लो मुक्ति का ठिकाना
सब कीर्तन में आना 

मेरा छोटा सा परिवार - Mera Chhota Sa Parivaar - LYRICS-

मेरा छोटा सा परिवार देख मत डर जइयो भातैया

जितने पत्ते पीपल में भतैया, मेरे उतने ही देवर जेठ
देख मत डर जइयो भातैया

जितने पत्ते तुलसी में भातैया, मेरी उतनी देवरानी जेठानी
देख मत डर जइयो भातैया

जितने मोती माला में भतैया, मेरी उतनी फूफस ननद
देख मत डर जइयो भातैया

जितने तारे अंबर में भातैया, मेरे उतने बाल गोपाल
देख मत डर जइयो भातैया

Sunday, November 7, 2021

बेटा पांच भाई मैने श्री हरि के गुण गाए - Beta Paanch Bhaye Maine Shree Hari Ke Gun Gaye - LYRICS-

बेटा पांच भाई मैने श्री हरि के गुण गाए

पहला व्रत मैने करो गंगा को गंगाराम भये
मैने श्री हरि के गुण गाए

दूजा व्रत मैने करो जमुना को जमुन्नदास भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

तीजा व्रत मैने करो सूरज को सूरजपाल भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

चौथो व्रत मैने करो चंदा को चंद्रपाल भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

पांचों व्रत मैने करो इंद्र को इंद्रपाल भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को - Gaura Sari Duniyaa Manave Tere Lal Ko - LYRICS-

गौरा सारी दुनिया मानव तेरे लाल को, मानव तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को  गौरा सारी...

इनको मनाने ब्रह्मा जी आए ब्रह्मा जी आए संग ब्रह्ममणि को लाए, वेदों के रचैया मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

इनको मनाने विष्णु जी आए, विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी
को लाए, शंख के बजैया मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

इनको मनाने राम जी आए, राम जी आए संग सीता जी को लाए, चाप के चढ़िया मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

इनको मनाने भोले जी आए, भोले जी आए संग आपको भी
लाए, डमरू के बजैय्या मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

इनको मनाने कान्हा जी आए, कान्हा जी आए संग राधाजी को लाए, वंसी के बजैय्या मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

इनको मनाने सतगुरु जी आए, सतगुरु आए संग भक्तों को लाए, ज्ञान के बतैय मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार - Ganga Nahane Jaaungi Haridwar - LYRICS-

गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले

हरिद्वार में टीका बिके मोए बिंदिया मांगा दे ओ भोले
गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले

हरिद्वार में झाले बिके मोए नथनी मांगा दे ओ भोले
गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले

हरिद्वार में हरवा बिके मोए माला मांगा दे ओ भोले
गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले



इसी प्रकार आगे कहते जाना है -