Monday, November 29, 2021

जब निकले kanhiya मेरी सांस- Jab Nikle Kanahiya Meri Saans - LYRICS


जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
अंत समय जब आए मेरा बाबा तू मेरे पास हो
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा निकले मेरी सांस हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

तू ही राम है तू ही कृष्ण है कलयुग का अवतार है
मेरे सामने आए जब तू नीले पे असवार हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

मांग रहा हूं तुमसे बाबा इतनी सांसे दे देना तू
इस दुनिया से जाते जाते एक भजन सुन लेना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

बाबा बाबा मैं बोलूंगा बेटा बेटा कहना तू
बनवारी बस आखिरी दम तक मेरे पास ही रहना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

No comments:

Post a Comment