जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
अंत समय जब आए मेरा बाबा तू मेरे पास हो
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा निकले मेरी सांस हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
तू ही राम है तू ही कृष्ण है कलयुग का अवतार है
मेरे सामने आए जब तू नीले पे असवार हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
मांग रहा हूं तुमसे बाबा इतनी सांसे दे देना तू
इस दुनिया से जाते जाते एक भजन सुन लेना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
बाबा बाबा मैं बोलूंगा बेटा बेटा कहना तू
बनवारी बस आखिरी दम तक मेरे पास ही रहना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
No comments:
Post a Comment