Monday, November 22, 2021

होता है कीर्तन सुहाना - Hota Hai Kirtan Suhana - LYRICS-

होता है कीर्तन सुहाना सब कीर्तन में आना
कीर्तन में आना बहनों कीर्तन में आना
करना न कोई बहाना सब कीर्तन में आना

कीर्तन में  मिलती है आत्मा की शांति ज्ञान का मिलता खजाना
सब कीर्तन में आना

कीर्तन का प्याला पिए जो भी प्राणी, भक्ति का प्याला पिए जो भी प्राणी, हो प्रभु का दीवाना
सब कीर्तन में आना

कीर्तन से तरते हैं लाखों ही प्राणी, पा लो मुक्ति का ठिकाना
सब कीर्तन में आना 

No comments:

Post a Comment