तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re
कोई पीता है कोकाकोला पेप्सी, कोई पानी से करता गुजारा
कोई प्यासा ही सड़कों पे डोले re मुझे ये तो बता दो भगवान re
तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re
कोई खाता है पूड़ी कचौड़ी, कोई रोटी में करता गुजारा
कोई भूखा ही सड़कों पे डोले re मुझे ये तो बता दो भगवान re
तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re
कोई सोता है मखमल के गद्दे कोई खटिया पे करता गुजारा
कोई नंगा ही सड़कों पे सोवे re मुझे ये तो बता दो भगवान re
तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re
No comments:
Post a Comment