Showing posts with label sunder bhajan. Show all posts
Showing posts with label sunder bhajan. Show all posts

Thursday, January 20, 2022

मंदिर मंदिर में विराजे भगवान - Mandir Mandir Me Viraje Bhagvaan - LYRICS-https://youtu.be/RFLmqONOMzo

मंदिर मंदिर में विराजे भगवान चलो तो दर्शन कर आएं

एक दिन हरिद्वार चलेंगे वहीं दर्शन करने को
गंगा मैया में करेंगे स्नान चलो तो दर्शन कर आएं

एक दिन वृंदावन चलेंगे वहीं दर्शन करने को
जमुना मैया में करेंगे स्नान चलो तो दर्शन कर आएं

एक दिन अयोध्या चलेंगे वहीं दर्शन करने को
सरयू मैया में करेंगे स्नानचलो तो दर्शन कर आएं

एक दिन आश्रम चलेंगे वहीं दर्शन करने को
गुरु ज्ञान से करेंगे स्नान चलो तो दर्शन कर आएं

Sunday, November 7, 2021

बेटा पांच भाई मैने श्री हरि के गुण गाए - Beta Paanch Bhaye Maine Shree Hari Ke Gun Gaye - LYRICS-

बेटा पांच भाई मैने श्री हरि के गुण गाए

पहला व्रत मैने करो गंगा को गंगाराम भये
मैने श्री हरि के गुण गाए

दूजा व्रत मैने करो जमुना को जमुन्नदास भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

तीजा व्रत मैने करो सूरज को सूरजपाल भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

चौथो व्रत मैने करो चंदा को चंद्रपाल भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

पांचों व्रत मैने करो इंद्र को इंद्रपाल भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

Tuesday, September 28, 2021

चुनरिया मेरी ऐसी रंगाईयो रंगरेज - Chunariya Meri Asi Rangaiyo Rangrej - LYRICS-

चुनरिया मेरी ऐसी रंगैयो रंगरेज ऐसी रांगैयो रंगरेज
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

एक पल्ले पे भोले बाबा दूजे पे हो पार्वती
तीसरे पे ब्रहम्मा विष्णु चौथे पे लक्ष्मी सरस्वती
बू ढो नादिया बैल सवारी, गुंघट पे लिखियो गणेश
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

आस पास हो नदिया नार बीच समुंदर धारा हो
गंगा जमुना सरियू मैया त्रिवेणी की धारा हो
कमली वाले ऐसी रंगीयों धोने से होए न सफेद
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

राधा रंगीली छैल छबीली रुक्मिणी सतभामा प्यारी
सोलह हजार आठ पटरानी इनमें नाचें गिरधारी
अर्जुन के हो रथ के साथी गीता का लिखी उपदेश
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

Tuesday, July 13, 2021

भारत की नार कैसे जने - Bharat Ki Naar Kaise Jane - LYRICS-

भारत की नार कैसे जने सुत योद्धा

जैसे जने गौरा ने जने गौरा ने गणपति जैसे लाल
कैसे जने सुत योद्धा

जैसे जने कौशल्या जने कौशल्या राम जैसे लाल
कैसे जने सुत योद्धा

जैसे जने कुंती ने जने कुंती ने अर्जुन और भीम
कैसे जने सुत योद्धा

जैसे जने देवकी ने जने देवकी ने कृष्ण जैसे लाल
कैसे जने सुत योद्धा

जैसे जने अंजनि ने जने अंजनि ने हनुमत जैसे वीर
कैसे जने सुत योद्धा

Tuesday, June 29, 2021

मेरी शेरावाली मां - Meri Sheravaali Maa - LYRICS-

मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना
बुढ़ापा मुझे मत देना बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

बेटा मेरा पैसे वाला कभी न पूछे मेरा हाल
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

बेटी तो मेरी गई सासरे कभी न करती बात
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

बड़े शौक से बहू मैं लाई वो भी न माने मेरी बात
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

कौड़ी कौड़ी मैया जोड़ी कुछ भी न आया मेरे हाथ
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

चुन चुन कंकड़ महल बनाए कौने में पड़ी मेरी खाट
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

मैया मुझे गर देना बुढ़ापा भजन करूं दिन रात
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

मैंने राम का मंदिर देख लिया -Maine Ram Ka Mandir Dekh Liya - LYRICS-

मैंने राम का मंदिर देख लिया अब श्याम का मंदिर देखेंगे
हम आ ही गए तेरी काशी में विश्वनाथ के दर्शन कर लेंगे

केवट ने कहा रघुराई से मैंने चरणों का जादू देख लिया
मैंने चरणों का जादू देख लिया अब चरण धुला कर देखेंगे
मैंने राम का मंदिर देख लिया अब श्याम का मंदिर देखेंगे

मीरा ने कहा गिरधर से मैंने जहर का प्याला देख लिया
मैंने जहर का प्याला देख लिया अब अमृत का प्याला देखेंगे
मैंने राम का मंदिर देख लिया अब श्याम का मंदिर देखेंगे

द्रौपदी ने कहा श्यामसुंदर से मैंने चीर चुराना देख लिया 
मैंने चीर चुराना देख लिया अब चीर बढ़ाना देखेंगे
मैंने राम का मंदिर देख लिया अब श्याम का मंदिर देखेंगे
हम आ ही गए तेरी काशी में विश्वनाथ के दर्शन कर लेंगे

Monday, June 14, 2021

सब कहते है राधा राधा - Sab Kehte Hai Radha Radha - LYRICS-

सब कहते हैं राधा राधा गाते है भजन आधा आधा

श्रवण ने छोड़ा राज पाट मां बाप की सेवा करने को
डोली में बिठाए मात पिता कंधे पे वजन आधा आधा
सब कहते हैं राधा राधा गाते है भजन आधा आधा

मां बाप ने कितने जतन किए परिवार रहे मेरा मिल जुल के, भाई से भाई लड़ बैठे परिवार किया आधा आधा
सब कहते हैं राधा राधा गाते है भजन आधा आधा

मंदिर में घंटा बजा रहे मस्जिद में अल्लाह बोल रहे
मंदिर मस्जिद को तुड़वा के भगवान किया आधा आधा
सब कहते हैं राधा राधा गाते है भजन आधा आधा