Showing posts with label Khel Geet. Show all posts
Showing posts with label Khel Geet. Show all posts

Thursday, October 12, 2023

बिगड़े बिगड़े रे सजनवा हमार - Bigde Bigde Re Sajanva Hamaar - LYRICS -

बिगड़े बिगड़े रे सजनवा हमार ससुलिया तेरे लाड़ प्यार में

रोटी सब्जी हमने बनाई एक कौर न खाई, 
खावे खावे रे होटल में पिज्जा चार,
ससुलिया तेरे...     बिगड़े बिगड़े ....

चाय कॉफी हमने बनाई एक घूंट नहीं पीयो
पीवे पीवें रे होटल में बोतल चार
सासुलिया तेरे...      बिगड़े बिगड़े...

घर को खर्चा हमने मांगो एक रुपया न दीनो 
देखे देखे रे फिल्म दिन रात
सासुलिया तेरे ...      बिगड़े बिगड़े...




Tuesday, October 10, 2023

सैयां संग नहीं है गुजारा - Saiyaan Sang Nahi Hai Guzara - LYRICS -

सैयां संग नहीं है गुजारा बलम आवारा निकल गए

सुंदर सूरतिया पे पापा लुभाए नहीं देखा घर और घराना
बलम आवारा निकल गए सैयां संग नहीं है गुजारा...

बातें करें राजा लाखों करोड़ों की, अठन्नी का नहीं है सहारा
बलम आवारा निकल गए सैयां संग नहीं है गुजारा...

अपने को समझें वो डिप्टी  कलेक्टर, पढ़े लिखे हैं आवारा
बलम आवारा निकल गए सैयां संग नहीं है गुजारा...

खेती किसानी उनके मन ही न भावें, गलियों में घूमें आवारा
बलम आवारा निकल गए सैयां संग नहीं है गुजारा...

Tuesday, November 23, 2021

बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी - bata de beta teri bahu kahe pe roothi - LYRICS-

बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

कुर्सी मेज पे खाना खाए मांजे न थाली जूठी
जूठे बर्तन हम मांजे तकदीर हमारी फूटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

रेशम की वो पहने साड़ी वाय बताओ मोटी
कर सोलह श्रृंगार नार की फड़के बोटी बोटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

बहु बालम से यों उठ बोली तेरी मैया झूठी
पीहर से जब आऊंगी बनवा ले कंचन कोठी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

बहु बालम से यों उठ बोली तेरी डुकरिया खोटी
तेरो भलो है जाय दे दे जहर की बूटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी,कहे पे रूंठी ३

Sunday, February 24, 2019

छोटी उंगली में काँटा लग गया - लिरिक्स | Chhoti Ungali mein Kaanta Lag Gaya - Lyrics

YouTube Lyrics :- https://www.youtube.com/edit?o=U&video_id=sMrrD3fYQRk


छोटी उंगली में काँटा लग गया ............x2

बागों ही बागों हम गये
माली का अखाडा लग गया
हारूं तो तन मन दे चलूँ
जीतूँ तो पिया घर ले चलूँ

छोटी उंगली में काँटा लग गया ............x2

कुओं ही कुओं हम गए
भिश्ती का अखाडा लग गया
हारूं तो तन मन दे चलूँ
जीतूँ तो पिया घर ले चलूँ

छोटी उंगली में काँटा लग गया ............x2

तालो ही तालों हम गए
धोबी का अखाडा लग गया
हारूं तो तन मन दे चलूँ
जीतूँ तो पिया घर ले चलूँ

छोटी उंगली में काँटा लग गया ............x2

महलों ही महलों हम गये
राजा का अखाडा लग गया
हारूं तो तन मन दे चलूँ
जीतूँ तो पिया घर ले चलूँ

छोटी उंगली में काँटा लग गया ............x2