Showing posts with label guru bhajan. Show all posts
Showing posts with label guru bhajan. Show all posts

Wednesday, June 14, 2023

बिन हल्दी रंग लाई - Bin Haldi Rang Laai - LYRICS -

बिन हल्दी रंग लाई गुरु जी तेरे चरणों में आई

महल दुमेहले मेरे घर बहुतेरे तेरे जैसे तंबू नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई, बिन हल्दी...

कुटुंब कबीला मेरे घर बहुतेरा तेरे जैसी संगत नाहीँ
गुरु जी तेरे चरणों में आई,  बिन हल्दी...

हलवा पूरी मेरे घर बहुतेरे तेरे जैसे लंगर नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई,  बिन हल्दी...

साधु महात्मा मंदिर में बहुतेरे तेरे जैसे गुरुवर नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई,   बिन हल्दी...

सबद वचन ये गांव बहुतेरे तेरे जैसा सत्संग नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई,   बिन हल्दी...

कहत कबीर सुनो भई साधो गुरु बिन मुक्ति नाहिं 
गुरु जी तेरे चरणों में आई,  बिन हल्दी...

Thursday, April 20, 2023

मैंने ऐसा सतगुरु पाया - Maine Aisa satguru Paya - LYRICS -

मैंने ऐसा सतगुरु पाया है मेरा रोम रोम हर्शाया है

में बंद कली थी बागों की, सतगुरु ने फूल खिलाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

मुझे दुनिया ताने मार रही, सतगुरु ने गले लगाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

मेरी नैया डगमग डोल रही, सतगुरु ने पार लगाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

मेरे अंदर दस दरवाजे हैं, सतगुरु ने खोल दिखाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

Friday, February 3, 2023

बहना मेरे सतगुरु दे गए ज्ञान - Behna Mere Satguru De Gaye Gyan - LYRICS -

ए री बहना सतगुरु दे गए ज्ञान बाग भक्ति का लगाइयो रे
बाद भक्ति का लगाई रे २

कहे की धरती कहे का अम्बर कहे का बना संसार 
बाग भक्ति का लगाइयो रे
ए री बहना सतगुरु दे गए ज्ञान बाग भक्ति का लगाइयो रे


पाप की धरती धर्म का अम्बर अरे मतलब का है संसार
बाग भक्ति का लगाइयो रे
ए री बहना सतगुरु दे गए ज्ञान बाग भक्ति का लगाइयो रे


काहे की नाव कौन खेवटिया अरे तू तो कहे से उतरे पार
बाग भक्ति का लगाइयो रे
ए री बहना सतगुरु दे गए ज्ञान बाग भक्ति का लगाइयो रे


सेवा की नाव दान खेवटिया अरे कर्मों से उतरे पार
बाग भक्ति का लगाइयो रे
ए री बहना सतगुरु दे गए ज्ञान बाग भक्ति का लगाइयो रे

Wednesday, November 30, 2022

गुरूजी तेने कैसो खेल रचायो - Guruji Tene Kaisa Khel Rachyo - LYRICS -

गुरूजी तेने कैसौ खेल रचायो, तेरी माया को पार न पायो

न तोपे ईंट और न गारो, गुरूजी तेने कैसे जगत बनायो
तेरी माया को पार न पायो
गुरूजी तेने कैसौ खेल रचायो, तेरी माया को पार न पायो


न तोपे हड्डी न तोपे मांस, गुरूजी तेने कैसे मानस बनायों
तेरी माया को पार न पायो
गुरूजी तेने कैसौ खेल रचायो, तेरी माया को पार न पायो


न तोपे बेटी न तोपे बेटा गुरूजी तेने कैसे मोह बनायो
तेरी माया को पार न पायो
गुरूजी तेने कैसौ खेल रचायो, तेरी माया को पार न पायो


न तोपे दिया न तोपे बाती, गुरूजी तेने कर दियो जगत उजालो
तेरी माया को पार न पायो
गुरूजी तेने कैसौ खेल रचायो, तेरी माया को पार न पायो


Tuesday, June 14, 2022

सदगुरु बांटें ज्ञान - Sadguru Baanten Gyan- LYRICS-

सदगुरु बांटें ज्ञान गिरारे में ले ले री भाएली

पहले ज्ञान मीरा ने ले लियो, जाको पिब गयो ज़हर इशारे में
ले ले री भाएली...

इसी प्रकार से आगे - द्रौपदी, नरसी, हरिचंद,मोरध्वज आदि 
                             कह कर भजन पूरा करना है

Thursday, June 2, 2022

पहले करो गुरु प्रणाम - Pehle Karo Guru Pranam - LYRICS-

पहले करो गुरु प्रणाम, गुरु के बिना ज्ञान नहीं

गुरु करे तो ऐसा करियो जैसे यशुमति माई
जिनके प्याले पे आए भगवान गुरु के बिना ज्ञान नहीं


गुरु करे तो ऐसा करियो  जैसे मीरा बाई
जिनके प्याले पे आए भगवान गुरु के बिना ज्ञान नहीं


गुरु करे तो ऐसा करियो जैसे द्रौपदी माई
उनके पल्ले पे आए भगवान गुरु के बिना ज्ञान नहीं


गुरु करे तो ऐसा करियो जैसे नरसी भक्त 
जिनके चौकों पे आए भगवान गुरु के बिना ज्ञान नहीं


गुरु करे तो ऐसा करियो जैसे कर्मा बाई
उनके खिचड़े पे आए भगवान गुरु के बिना ज्ञान नहीं 

Wednesday, May 18, 2022

बहना चलो गुरु के पास - Behna Chalo Guru Ke Pass - LYRICS-

बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे

मां के जाए  भाई भतीजे कछु काम न आवेंगे
बहना भर तो देंगे भात बाद में बहुत सुनाएंगे
बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे


सास के जाए देवर जेठ कछु काम न आवेंगे
बहना हिस्सा लेंगे बांट बाद में रस मचावेंगे
बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे


कोख के जाए नाती बेटा काम न आवेंगे
बहना धन माया ले छीन बाद में सींग दिखावेंगे
बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे

Saturday, November 27, 2021

तेरे बिन सतगुरु - Tere Bin Sathuru Hamara- LYRICS-

तेरे बिन सतगुरु हमारा कोई, हमारा नहीं है कोई हमारा नहीं है कोई  तेरे बिन...

गंगा किनारे एक छोटी सी बगिया, खिल रहे फूल तुड़ैया नहीं है कोई    तेरे बिन...

गंगा किनारे एक भूरी सी गैया, दे रही दूध पिबैया नहीं है कोई
तेरे बिन...

गंगा किनारे एक छोटी सी कन्या, पढ़ रही वेद सुनैया नहीं है कोई   तेरे बिन...

गंगा किनारे एक छोटा सा मंदिर, जल रही जोत पुजारी नहीं है कोई   तेरे बिन...

Friday, September 17, 2021

बहना चलो गुरुजी के पास - Behna Chalo Guruji Ke Paas - LYRICS-

बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

भाई भतीजे जो भी तेरे काम न आएंगे
बहना भर तो देंगे भात बाद ने बहुत सुनाएंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

देवर जेठ हैं जो भी तेरे काम न आएंगे
बहना हिस्सा लेंगे बांट बाद में बहुत सुनाएंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

बेटा नाती जो भी तेरे काम न आएंगे
बहना धन माया लेे बांट पास तेरे कुछ न छोड़ेंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

साजन जो भी तेरे अपने काम न आवेंगे
बहना मरघट तक का साथ बाद ने घर को आएंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

Thursday, September 9, 2021

सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो - Satguru Pyare Meri Rang Do - LYRICS-

सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

आप ही रंग दो चाहें भोले पे रंगा दो
प्रेम नगर में खुली है बजरिया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

लाल न ही रांगीयो गुरु हरि न ही रंगियों
ऐसी रंगा दी जैसी आपकी पगड़िया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

ऐसी रंगो गुरु रंग न है छूटे 
धोबिनीया धोने चाहे सारी उमरिया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

या चुनरी ए रंगा के रहूंगी 
सास लड़े चाहे लड़े ननादिया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

Wednesday, July 21, 2021

सतगुरु काया की बन गई रेल - Satguru Kaya Ki Bn Gyi Rail - LYRICS-

सतगुरु काया की बन गई रेल रेलगाड़ी अजब निराली है
रेलगाड़ी अजब निराली है रेलगाड़ी अजब निराली है


हाथ पैर के पहिए बन गए दो आंखों के सिग्नल बन गए
दिल का इंजन गजब बनाया रेलगाड़ी चलने वाली है
सतगुरु काया की बन गई रेल रेलगाड़ी अजब निराली है


हाथ पैर के पहिए फुक गए दो आंखों के सिग्नल बुझ गए
दिल का इंजन हो गया फैल ये गाड़ी अब न चाली है
सतगुरु काया की बन गई रेल रेलगाड़ी अजब निराली है

फिर लकड़ी की सेज सजाई उसके ऊपर रेल चढ़ाई
बंदे लगे बहुत से संग रेल कंधे पे उठाई है
सतगुरु काया की बन गई रेल रेलगाड़ी अजब निराली है

कल तक रेल डटे न डाटी आज रेल हो गई माटी
कैसा खूब रचाया खेल रेल की राख बना ली है
सतगुरु काया की बन गई रेल रेलगाड़ी अजब निराली है
रेलगाड़ी अजब निराली है रेलगाड़ी अजब निराली है

Thursday, July 8, 2021

गुरुजी मेरे तुम ही - Guru Ji Mere Tum Hi - LYRICS-

गुरुजी मेरे तुम ही अनोखे फूल

बड़ी मुश्किल से बेटा जाए दूध पिला भरपूर
गुरुजी मेरे तुम ही अनोखे फूल

मैने तो सोची बेटा सेवा करेंगे हो गए दिल से दूर
गुरुजी मेरे तुम ही अनोखे फूल

बड़ी मुश्किल से बेटी जाई मैने तो सोची बेटी
दिल की सुनेगी,लेे गए पराए पूत
गुरुजी मेरे तुम ही अनोखे फूल

ये काया मैने मल मल धोई  तेल लगाएं भरपूर
गुरुजी मेरे तुम ही अनोखे फूल

मैने तो सोची काया संग चलेगी हो गई यहीं पर धूल
गुरुजी मेरे तुम ही अनोखे फूल

कौड़ी कौड़ी मैया जोड़ी भर लये सब संदूक
गुरुजी मेरे तुम ही अनोखे फूल

मैने ती सोची मैया संग चलेगी यहीं रह गए संदूक
गुरुजी मेरे तुम ही अनोखे फूल

Wednesday, June 30, 2021

जीवन बिताया पिया - Jeevan Bitaya Piya - LYRICS-

जीवन बिताया पिया तेरे संग में 
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में

इस सत्संग में मीराबाई आवे 
मीराबाई आवे हरि के गुण गावे
अमृत बनाया पिया पल भर में
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में


इस सत्संग में द्रौपदी आवैं
द्रौपदी आवैं हरि के गुण गावे
चीर बढ़ाया पिया पल भर में
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में


इस सत्संग में प्रहलाद आवे
प्रहलाद आवैं हरि के गुण गावे
प्राण बचाए पिया पल भर में
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में


इस सत्संग में शबरी आवैं 
शबरी आवे हरि के गुण गावे
पार उतारी पिया पल भर में
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में


इस सत्संग में नरसी आवे
नरसी आवे हरि के गुण गावे
भात भराया पिया पल भर में
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में

Wednesday, June 23, 2021

आने से मिलते न जाने से - Aane Se Milte N Jaane Se - LYRICS-

आने से मिलते न जाने से गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से

गंगा नहाने से मिलते न धोने से नहीं मिलते हैं सरयू नहाने से  गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से
आने से मिलते न जाने से गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से


मंदिर में मिलते न मस्जिद में नहीं मिलते हैं चारों धाम जाने से  गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से
आने से मिलते न जाने से गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से


रामायण में मिलते न गीत में नहीं मिलते हैं पन्ना पलटने से   गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से
आने से मिलते न जाने से गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से

Thursday, June 3, 2021

मैंने ओम नाम न लियो - Maine Om Naam N Liyo -LYRICS--

मैंने ओम नाम न लियो री न गई री गुरु के डेरे में
मेरी बीती उमर अंधेरे में


मोपे बचपन आयो डट में तो गुड़िया खेली हंस हंस के
मैं तो रही री सहेलियों के घेरे में   मेरी बीती उमर अंधेरे में


मोप अाई जवानी डट के मैंने सिंगार कियो हंस हंस के
मैं तो रही री पति के घेरे में   मेरी बीती उमर अंधेरे में


मॉपे आयो बुढ़ापा डट के मैंने नाती को ब्याह रचायो
मैं तो रही री बेटन के घेरे में  मेरी बीती उमर अंधेरे में


मेरे नाती बेटा बतराए जाकी दारो खाट उसारे में 
मेरी खुल गई आंख उजारे में
मैं तो जाऊंगी गुरु के डेरे में  मेरी बीती उमर अंधेरे में


Sunday, May 2, 2021

राम रस पीले री - Ram Ras Peele Re - LYRICS-

राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी
अाई थी हरि भजन करन को भूल गई नादान
बतावें मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

मोह माया में फांसी बाबरी वो मकड़ी जैसा जाल
बतावे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो हरि की पूजा वहां बसें मेरे राम 
बताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो गुरु की सेवा वो घर तीरथ समान
बतावे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो भागवत गीत वो घर बैकुंठ धाम
बताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो पतिव्रता नारी वह घर स्वर्ग समान
बताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो तुलसी की पूजा वो घर गंगा समान
ब ताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

Sunday, April 25, 2021

ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा - Dhyaan Karoon Barambaar Guruji Tera - LYRICS-

ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया था मीराबाई ने जहर का अमृत बनाया
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया था नरसी भगत ने राम का भात भराया
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया द्रौपदी रानी ने सभा में चीर बढ़ाया
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया मोरध्वज राजा ने शीश पे आरा चलाया
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया था राजा हरिश्चंद्र ने घड़ा उचने आए
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया था अर्जुन सखा ने ज्ञान सुनाने आए
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

Thursday, March 25, 2021

निगुरा तू गुरुमुख हो जा - Nigura Re Tu Gurumukh Ho Ja - LYRICS-


https://youtu.be/DM6rcLUUXbs


नीगुरा रे तू गुरुमुख है जा गुरु बिन ज्ञान न आवेगो

एक निगुर कंजड़ घर बंदरा नित उठ नाच नचावेगो
जब बंदरा पे नाच न आवे संटिन मार लगावेगो
नीगुरा रे तू गुरुमुख है जा गुरु बिन ज्ञान न आवेगो

एक नीगुर धोबी घाट गधा नित उठ लाड़ लादावेगो
लाद उतार पार रख दीनी घुरें गैल बतावेगो
नीगुरा रे तू गुरुमुख है जा गुरु बिन ज्ञान न आवेगो

एक निगूरा तेली घर पड़ रा नित उठ पाट चलावेगो
जब पड़ारा पे चलाओ न जावे लट्ठन मार लागावेगो
नीगुरा रे तू गुरुमुख है जा गुरु बिन ज्ञान न आवेगो

एक नीगूरा वैश्य घर जन्मा पिता को नाम न जानेघो
ढूंढ त ढूंढ़ त जन्म बीत गयो पिता को नाम न जानो है
नीगुरा रे तू गुरुमुख है जा गुरु बिन ज्ञान न आवेगो


Wednesday, March 17, 2021

गुरु तो मुझे वही चाहिए - Guru To Mujhe Vahi Chahiye - LYRICS-

https://youtu.be/ijbIyNRZ9Nc

गुरु तो मुझे वही चाहिए ज्ञान बताने वाला

ऋद्धि मुझे चाहिए सिद्धि मुझे चाहिए
गणपति मुझे वही चाहिए, विघ्नों को हरने वाला
गुरु तो मुझे वही चाहिए ज्ञान बताने वाला

राम मुझे चाहिए लक्ष्मण मुझे चाहिए
हनुमत मुझे वही चाहिए संकट काटने वाला
गुरु तो मुझे वही चाहिए ज्ञान बताने वाला

जिठनी मुझे चाहिए नन्द मुझे चाहिए
सास मुझे वही चाहिए घर वर सौंपने वाली
गुरु तो मुझे वही चाहिए ज्ञान बताने वाला

जब जेठ मुझे चाहिए ससुर मुझे चाहिए
देवर मुझे वही चाहिए होली का खिलवैया
गुरु तो मुझे वही चाहिए ज्ञान बताने वाला

बेटा मुझे चाहिए। नाती मुझे चाहिए
बेटी तो मुझे वही चाहिए लाज बचाने वाली
गुरु तो मुझे वही चाहिए ज्ञान बताने वाला

कुटुंब मुझे चाहिए परिवार मुझे चाहिए
पति तो मुझे वही चाहिए सुख दुख बांटने वाला
गुरु तो मुझे वही चाहिए ज्ञान बताने वाला

सखी मुझे चाहिए सहेली मुझे चाहिए
पड़ोसन मुझे वही चाहिए प्रेम भाव रखने वाली
गुरु तो मुझे वही चाहिए ज्ञान बताने वाला