Wednesday, May 18, 2022

बहना चलो गुरु के पास - Behna Chalo Guru Ke Pass - LYRICS-

बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे

मां के जाए  भाई भतीजे कछु काम न आवेंगे
बहना भर तो देंगे भात बाद में बहुत सुनाएंगे
बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे


सास के जाए देवर जेठ कछु काम न आवेंगे
बहना हिस्सा लेंगे बांट बाद में रस मचावेंगे
बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे


कोख के जाए नाती बेटा काम न आवेंगे
बहना धन माया ले छीन बाद में सींग दिखावेंगे
बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे

No comments:

Post a Comment