Tuesday, May 31, 2022

कब आओगे मुरलिया वाले - Kab Aaoge Muraliya Vaale - LYRICS-

कब आओगे मुरलिया वाले, कब आओगे मुरलिया वाले
तू नहीं आया आ गए सारे, कब आओगे मुरलिया वाले

सपनों में सपना छोड़ गया तू, आज अकेला छोड़ गया तू
फूलों पर चलकर लगता है ऐसे, पांव के नीचे अंगारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

ऐसा न हो कि तू न आए भरी सभा में लाज बचाने
तड़प तड़प के बिलख बिलख के मार जाएं तेरे मारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

दूर बहुत क्या देश है तेरा, पहुंचा नहीं संदेश है मेरा
सपनों के मोहन जल्दी से आजा, देर न कर मेरे प्यारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

No comments:

Post a Comment