तेरे संग में रहेंगे...
तुम पुष्प बनी मैं धागा बनूं, माला में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...
तुम दीपक बनो मैं बाती बनूं जोती में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...
तुम मुरली बनो मैं तान बनूं, अधरों पे मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...
तुम वक्त बनो मैं श्रोता बनूं, कीर्तन में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...
तुम माखन बनो मैं मिश्री बनूं, स्वादों में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...
तुम सागर बनो मैं लहरें बनूं, धारा में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...
तुम सूरज बनो मैं चंदा बनूं, मंडल में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...
तुम दाता बनो मैं भिखारी बनूं, भावों में मिलेंगे ओ मोहना
No comments:
Post a Comment