जमुना पे बैठो इंतज़ार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे
जब में जाती पनिया भरण को पीछे पीछे आता है
कनकरिया मार परेशान करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...
जब मै जाती जमुना नहाने पीछे पीछे आता है
लेके चीर कदंब पे बैठो वहीं से सैन चलाता है
चीर देने से इंकार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...
जब मैं जाती दही बेचन को पीछे पीछे आता है।
मटकी के टुकड़े हजार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...
जब मैं जाती दही बिलोने पीछे पीछे आता है।
सारे दही को खाकर वहीं से सैन चलाता है।
दहिया खाने से इंकार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...
जब मैं जाती रास रचाने पीछे पीछे आता है।
सारी सखियों में बदनाम करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...
No comments:
Post a Comment