Sunday, February 19, 2023

लाया लाया रे भात मेरा वीर - Laya Laya Re Bhaat Mera Veer - LYRICS

लाया लाया रे भात मेरा वीर मैं आरती उतार रही
आया आया रे मेरी मां का जया वीर मैं आरती उतार रही

द्वारे मैंने कलश धराये वंदनवार सजाए
मोतियां चेक पूरे मैने चौकी बीच बिछाई
गले माला पहनाऊं मेरे वीर मैं आरती उतार रही

श्याम सलोना भैया मेरा रुकमिन जैसी भाभी
दिल में मेरे खुशी बहुत है भात की शुभ घड़ी आई
में कैसे बांधों अपना धीर मैं आरती उतार रही
अंखियों में हैं प्रेम के आंसू मन मेरा मुस्काए
प्यारा भैया लाल चुनरिया सिर पे मेरे उड़ाए
मेरे बाबुल देवें आशीष मैं आरती उतार रही

युग युग जीवन भैया भाभी जीवन में सुख पावें 
कहूं प्रभु से हाथ जोड़कर विपदा न कोई आवे
मेरी विनती सुनो रघुवीर मैं आरती उतार रही 

No comments:

Post a Comment