ये बेटा मैंने ऐसे पाले इन बेटन को मैने ब्याह करायो
आ गईं चतुर लुगाइयां भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २
ये बहुएं मैंने ऐसी राखीं जैसे नैन पुतरियां भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २
इन बहुआन से मैंने खाना मांगो के रहीं साबर नाय
भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २
ये बिटिया मैने ऐसी पाली इन बीटियां को ब्याह करो
मिल गए सैयां गुसाइयां भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २
इन बीटियाँ को मैने लेवे भेजो के रहीं टाइम ना है
भजन करो
कोई काऊ कौ ना है भजन करो, २
ये नाती मैंने ऐसे रखे धर कनिया गोदी में खिलाए
इन नातिन से मैंने पानी मांगो कहे मौत न आवे
भजन करो
No comments:
Post a Comment