ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम
इनके नैनों में भी राम उनके हृदय में भी राम
इनके रोम रोम में राम बोलें राम राम राम
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम
ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम
करे राम नाम की भक्ति और राम नाम की शक्ति
इनका राम शरण में ध्यान बोलें राम राम राम
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम
ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम
ये राम सिया के प्यारे और भरत समान दुलारे
इनका राम नाम ही काम बोलें राम राम राम
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम
ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम
है कोई भगत नहीं ऐसा श्री हनुमान के जैसा
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम
ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम
No comments:
Post a Comment