एक मिनट की मोहलत दे दो करूं बेटा से बात
भाई भाई मिल के रहियो जाना है सबको उसके ही पास
बुलावों आयो राम को...
एक मिनट की मोहलत दे दो करूं बहुआन से बात
में तो अपनो धर्म निभा चली बांध के रखियो परिवार
बुलावो आयो राम को...
एक मिनट की मोहलत दे दो करूं बेटी से बात
मन की तमन्ना मन में रह गई भैया करेगी तेरो ब्याह
बुलवो आयो राम को...
एक मिनट की मोहलत दे दो करूं पति से बात
रोली मोली मेंहदी चुनरी मोतियां भरो मेरी मांग
बुलावो आयो राम को...
एक मिनट की मोहलत दे दो करूं हरि जी से बात
जीवन मेरा बीत गया अब कर दो भाव से पार
No comments:
Post a Comment