Showing posts with label जच्चा गीत. Show all posts
Showing posts with label जच्चा गीत. Show all posts

Wednesday, April 26, 2023

जच्चा रानी सोने की जगह - Jachcha Rani Sone Ki Jagah - LYRICS-

जच्चा रानी सोने को जगह बताओ २

कहो तो जच्चा तेरे सिरहाने सो जाऊं
नहीं नहीं राजा सिरहाने रख मेरा तकिया

क्या तकिए जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...


कहो तो जच्चा तेरे पैंताने सो जाऊं
नहीं नहीं राजा पैंताने रखा मेरा कंबल


क्या कंबल जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो गोरी तेरे बगली में सो जाऊं
नहीं नहीं राजा बागली में सोवे मेरे लल्ला


क्या लल्ले जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो जच्चा तेरे आंगन में सो जाऊं 
नहीं नहीं राजा आंगन में सोवे मेरी सासू


क्या सासू जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो जच्चा तेरे पोरी में सो जाऊं
नहीं नहीं राजा पोरी में सोवे मेरा ससुरा


क्या ससुरे जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो जच्चा तेरे द्वारे पे सो जाऊं
नहीं नहीं राजा द्वारे पे सोवे मेरा कुत्ता


क्या कुत्ते जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

Monday, February 20, 2023

इसी जच्चा ने बच्चा जाया - Isi Jachcha Ne Bachcha Jaya - LYRICS

इसी जच्चा ने इसी जच्चा ने इसी जच्चा ने बच्चा जाया
सुनो मेरी बहना इसी ....

हमारी न मानो तो दाई से पूछो, जिसने है नरवा कटाया
सुनो मेरी बहना इसी ....

इसी प्रकार से सास, जीठानी, देवरानी, ननद आदि लगाकर आगे गाना है