कहो तो जच्चा तेरे सिरहाने सो जाऊं
नहीं नहीं राजा सिरहाने रख मेरा तकिया
क्या तकिए जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...
कहो तो जच्चा तेरे पैंताने सो जाऊं
नहीं नहीं राजा पैंताने रखा मेरा कंबल
क्या कंबल जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...
कहो तो गोरी तेरे बगली में सो जाऊं
नहीं नहीं राजा बागली में सोवे मेरे लल्ला
क्या लल्ले जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...
कहो तो जच्चा तेरे आंगन में सो जाऊं
नहीं नहीं राजा आंगन में सोवे मेरी सासू
क्या सासू जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...
कहो तो जच्चा तेरे पोरी में सो जाऊं
नहीं नहीं राजा पोरी में सोवे मेरा ससुरा
क्या ससुरे जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...
कहो तो जच्चा तेरे द्वारे पे सो जाऊं
नहीं नहीं राजा द्वारे पे सोवे मेरा कुत्ता
क्या कुत्ते जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...
No comments:
Post a Comment