इस जीवन में नहीं मिले तो लेंगे जन्म दुबारा
जन्म जन्म...
में गंगा बन जाऊं तुम यमुना बन जाओ,
सरयू की लहरों में जाकर होगा मिलन हमारा
जन्म जन्म...
मैं चंदा बन जाऊं तुम सूरज बन जाओ,
तारों की टिम टिम में होगा मिलन हमारा
जन्म जन्म...
में तेरा दिल बन जाऊं तुम धड़कन बन जाओ
सांसों की सरगम में मिलकर होगा मिलन हमारा
जन्म जन्म...
में मुरली बन जाऊं तेरे अधरो पे सज जाऊं
मीठी सी वाणी में मिलकर होगा मिलन हमारा
No comments:
Post a Comment