Showing posts with label banni geet. Show all posts
Showing posts with label banni geet. Show all posts

Monday, February 6, 2023

आया है सारा ब्रह्माण्ड - Aaya Hai Sara Brahmand - LYRICS -

आया है सारा ब्रह्माण्ड बन्नी तेरी हल्दी में
बन्नी तेरी हल्दी में बन्नी तेरी हल्दी में
आया है...

पहली हल्दी गणपति ने पिसाई - २ रिद्धि सिद्धि ने चढ़ाई
सफल हुए सब काज बन्नी तेरी...

दूजी हल्दी ब्रह्मा ने पिसाई -२ ब्रह्ममणि ने चढ़ाई
दे दिया विद्या बुद्धि दान बन्नी तेरी...

तीजी हल्दी विष्णु ने पिसाई -२ लक्ष्मी मैया ने चढ़ाई
भर दिया घर भंडार बन्नी तेरी...

चौथी हल्दीभोले ने पिसाई -२ गौरा मैया ने चढ़ाई
दे दिया अमर सुहाग बन्नी तेरी...

पांचवीं हल्दी राम ने पिसाई -२ सीता मैया ने चढ़ाई
दे दिया धर्म का ज्ञान बन्नी तेरी...

छठवीं हल्दी कृष्ण ने पिसाई -२ राधा मैया ने चढ़ाई
दे दिया प्रेम का ज्ञान बन्नी तेरी...

सातवीं हल्दी हम सब ने पिसाई प्यारी बन्नी को है लगाई
गाया मंगलचार हल्दी पे चढ़ा है निखार बन्नी तेरी...

Tuesday, January 31, 2023

बन्नी मेरी चौक पे बैठी - Banni Meri Chauk Pe Baithi - LYRICS -

बन्नी मेरी चौक पे बैठी बलाईयां कौन लेवेगा
बलाइयां कौन लेवेगा बलाइयाँ कौन लेवेगा

बलाइयां ले रहे बाबा बलैया ले रहे ताऊ
बलैया ले रही दादी जिन्होंने उसे गोद खिलाया है
बलैया ले रही ताई जिन्होंने उसे गोद खिलाया है

(इसी तरह से आगे भी गाना है)

Friday, November 11, 2022

कुल की रीत निभाना - Kul Ki Reet Nibhana - LYRICS -

कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी

सास ससुर की सेवा करना, चरणों में शीश झुकाना 
झुकाना बन्नी कुल की रीत निभाना...

जेठ जेठानी की सेवा करना, सबसे मिलकर रहना 
ओ प्यारी बन्नी कुल की रीत निभाना...

देवर देवरानी से प्रेम से रहना, सबसे मिलकर रहना
ओ प्यारी बन्नी  कुल की रीत निभाना...

ननद नंदेउ का आदर करना, सबसे मिलकर रहना
ओ प्यारी बन्नी कुल की रीत निभाना...