Tuesday, July 21, 2020

Jhoola Pare Hain Kadam Ki Daar -LYRICS

झूला पड़े हैं कदम की डार झूलन को आए त्रिपुरारी
झूला पड़े है कदम की डार

आगे आगे भोले आए नंदी पे सवार उनके पीछे
गौरा बैठी कर सोलह सिंगार
झूला पड़े है कदम की डार

झूला की सुन विष्णु आए लक्ष्मी अाई साथ
ब्रह्मा के संग नारद आए वीणा ले के हाथ
झूला पड़े है कदम की डार

झूलन की सुन मैया अाई संग में लांगुर लाल
जब जब मैया झोंटा लेबें दीखे कल गुलाल
झूला पड़े है कदम की डार

हरि हरि डाल पे बोले वो कोयलिया प्यारी
रिमझिम पड़े फुहार झूलन भैला संग गौरा
देखो छाई है अजब बहार 
झूला पड़े है कदम की डार

No comments:

Post a Comment