झूला पड़े है कदम की डार
आगे आगे भोले आए नंदी पे सवार उनके पीछे
गौरा बैठी कर सोलह सिंगार
झूला पड़े है कदम की डार
झूला की सुन विष्णु आए लक्ष्मी अाई साथ
ब्रह्मा के संग नारद आए वीणा ले के हाथ
झूला पड़े है कदम की डार
झूलन की सुन मैया अाई संग में लांगुर लाल
जब जब मैया झोंटा लेबें दीखे कल गुलाल
झूला पड़े है कदम की डार
हरि हरि डाल पे बोले वो कोयलिया प्यारी
रिमझिम पड़े फुहार झूलन भैला संग गौरा
देखो छाई है अजब बहार
झूला पड़े है कदम की डार
No comments:
Post a Comment