में सीधे बांस की बांसुरिया तुम तेडे हो मेरे सांवरिया
तुम टेडे हो मेरे सांवरिया मुंह लगाने के काबिल नहीं हो
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२
तुम वन वन में गैयां चराते और घर घर में माखन चुराते
तुममें चोरी की आदत बुरी है घर बुलाने के काबिल नहीं हो
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२
मेरी गोरी है राधा सहेली तुम काले हो मेरे कन्हैया
तेरे दो दो बाप दो मैया राधारानी के काबिल नहीं हो
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२
No comments:
Post a Comment