तर्ज- हाय शरमाऊं किस किस को बताऊं
सुर से सुनाऊं, सरगम से सुनाऊं सतसंग में सुनाऊं सबको कि महिमा राम नाम की 2
ये हैं ब्रह्मा, ब्रह्मा जिनका नाम है
ब्रह्मांड जिनका धाम है
ऐसे वेद वाले को मेरा बारंम बार प्रणाम है
सुर से----
ये हैं विष्णु, विष्णु जिनका नाम है बैकुण्ठ जिनका धाम है
ऐसे चक्रधारी को मेरा बारंम बार प्रणाम है
सुर --
ये हैं भोले शंकर जिनका नाम है कैलाश जिनका धाम है
ऐसे डमरू धारी को मेरा बारम्बार प्रणाम है
सुर से---
ये हैं राम, रघुनाथ जिनका नाम है
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे धनुषधारी को मेरा बारम्बार प्रणाम है
सुर से---
ये हैं कृष्ण, कान्हा जिनका नाम है
मथुरा जिनका धाम है
ऐसे वंशी वाले या मुरली वाले को मेरा बारम्बार प्रणाम है
सुर से---
No comments:
Post a Comment