सावन गीत
हिन्डोला कुंज वन डालो रे--2
झूलन आयीं राधिका प्यारी रे--2
काहे के खम्बे लगवाये रे--2
काहे की डाली डोरिया प्यारी रे--2
हिन्डोला------
चन्दन के खम्बे लगवाये रे--2
रेशम की डाली डोरियां प्यारी रे--2
हिन्डोला-------
धीरे से झोटा देओ बनबारी---2
हमें तो डर लागता भारी रे--2
हिन्डोला---
डरो मत राधिके रानी रे--2
हमें तो तुम प्राण से प्यारी रे--2
हिन्डोला---
No comments:
Post a Comment