शिव शंकर हैं भोले भाले दीनो पर मगन दया लाते हैं--2
वाटिका में गिरजा शंकर सीता ने मनाए थे ---2
धूप दीप चन्दन पुष्प हार भी पहनाए थे---2
गिर जाए न लाज मेरी तेरे ही शरण --2
तेरे ही शरण दया लाते हैं
शिव शंकर-----------
वैदेही निराश न हो हरी हर निधान की---2
पहनाए जयमाल उनको ऐसा वरदान दिया-----2
तोड़ैगें धनुष आकर दशरथ के सुमन्त
दशरथ के सुमन्त दया लाते हैं
शिव शंकर----2
क्षण में प्रसन्न होकर राज दिया रावण को--2
कोणी भी नही राखा तन सब कुछ दे दिया रावण को---2
त्रलोकी में होता है तुम्हारा ही भजन
तुम्हारा भजन दया लाते हैं
शिव शकर---
No comments:
Post a Comment