बेटा समझें न माता पिता को भैया समझे न अपनी बहन को, हाय ये क्या जुलम हो रहा है
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है
कैसी आईं है ये घर घर होने लगी है लड़ाई
भाई से भाई जुदा हो रहा है
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है
कैसा आया है कलयुग जमाना धरम होने लगा है बेगाना
पाप जगा धरम सो रहा है
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है
प्रभु हम तो हैं तेरे सहारे मेरी नैया लगा दो किनारे
ब्रजमंडल खड़ा रो रहा है
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है
No comments:
Post a Comment