Friday, December 4, 2020

मेरी सैंडल की फटकार - Meri Sandle Ki Fatkaar - LYRICS-

मेरी सैंडल की फटकार दुपट्टा मेरा काला हो काला
मेरे पिया गए परदेश लड़ाई लड़ के हो जी लड़के

मैने भेजो ढाई सौ का तार अटैची में रख के हो जी रख
मेरे बांचें पति भार्तार मेज पे रख के हो जी रख के

मोए छुट्टी दे दो सरकार बीवी से आया लड़ के हाेजी लड़ 
मेरी कहां गई सांवला नार बता दो मुझको होेजी मुझको

तेरी मर गई सांवला नार कुंए में गिर के हो जी गी री के
में तो लय गले का हार अटैची में रख के हो जी रख के

No comments:

Post a Comment