जैसे री तैसे मिलनी भयो है तौनू आय गईं सास डुकरिया
मिलन जाने कब होवे रे
पैर दवाय मैंने सास लौटाई तौनु आय गईं नन्द बिजुरिया
मिलन जाने कब होवे रे
गुड़िया दिवाय मैंने नन्दी लौटाई टौनू आए गए देवर
छलवालिया
मिलन जाने कब होवे रे
गेंद दीवाय मैंने देवर लौटाएं तौनो रोए गयो गोदी को
लाला
मिलन जाने कब होवे रे
दूध पिवाय मैंने लाला सुबायो तौनों निकर आयि
भोर भोराइया
मिलन जाने कब होवे रे
No comments:
Post a Comment