रहे जिव्हा पे तेरो नाम बसो मेरे नैनन में घनश्याम
अरे तो से प्रीत लगा के जग से बेगानी हो गई
Kanahiya tose nain milake teri दीवानी हो गई
नहीं सूरत देखे बिन चैना दिन कटता नहीं कट ती रैना
Kanahiya मैं तो नजर झुका के सबसे अनजानी हो गई
Kanahiya tose nain milake teri दीवानी हो गई
राह तेरी देखूं आवन की लहर सखी गाऊन फाल्गुन की
गाल पे रंग लगवा के पारियों की रानी हो गई
Kanahiya tose nain milake teri दीवानी हो गई
मुरलिया बजे मधुवन में बड़ा है रस तेरी बोली में
तभी तो तेरी ये दीवानी जानी पहचानी हो गई
Kanahiya tose nain milake teri दीवानी हो गई
ReplyDeleteसच मूच बहोत ही उम्दा बांके बिहारी भजन आपने अपने रीडर्स के लिए पब्लिश की है, इसी कड़ी में मुझे एक और पोस्ट मिली है जिसमे राधा कृष्णा भजन के बहुत ही उम्दा कंटेंट उपलभ्ध है