Tuesday, September 15, 2020

Ye Lala Kahaan Se Laai - Lyrics

ये लाला कहां से लाई है बताए दे याशुदा मैया
बताए दे यशुडा मैया समझाया दे यसुदा मैया

तू भोरी नंदबाबा भोरे,ये चतुर कहां से लाई  है
बताए दे...

तू गोरी नंदबाबा गोरे, ये कलुआ कहां से लाई है
बताए दे...

मेरे नंदबाबा की एक लाख गऊएं,ये चोर कहां से लाई है
बताए दे...

पेड़ कदम पे बैठो लाला चीर चुरावे ये नंदलाला
ये छलिया कहां से लाई है, बताए दे...

No comments:

Post a Comment