Monday, September 28, 2020

Ek Mandir Banaun Barsane - Lyrics-

एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को भोले जी आए भोले जी आए
गौरा मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को विष्णु जी आए
लक्ष्मी मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को ब्रह्माजी आए
ब्राह्मणी को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को राम जी आए
सीता मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को सतगुरु जी  आए 
भक्तों को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

No comments:

Post a Comment