..
हरे बांस की बनी रे मुरलिया तारों से कसवाय
मुरलिया राधे से बतलाए
बारह छेद की बनी रे मुरलिया मोटी से जड़वाय
मुरलिया राधे से बतलाए
जब रे श्याम ने अध रन धर लयी सुर और तान सुनाए
मुरलिया राधे से बतलाए
जब री श्याम ने जोर से बजाई सौतन सी मुसकाय
मुरलिया राधे से बतलाए
घर के धंधे छोड़ो मेरी बहना श्याम रंग रंग जाएं
मुरलिया राधे से बतलाए
No comments:
Post a Comment