Monday, August 24, 2020

Muraliya Radhe Se Batlaaye -LYRICS

मुरलिया राधे से बतलाए २, कहत मुरलिया सुन मेरी बहना श्याम  न छोड़े जाएं मुरलिया..
..
हरे बांस की बनी रे मुरलिया तारों से कसवाय
मुरलिया राधे से बतलाए

बारह छेद की बनी रे मुरलिया मोटी से जड़वाय
मुरलिया राधे से बतलाए

जब रे श्याम ने अध रन धर लयी सुर और तान सुनाए
मुरलिया राधे से बतलाए

जब री श्याम ने जोर से बजाई सौतन सी मुसकाय
मुरलिया राधे से बतलाए
 
घर के धंधे छोड़ो मेरी बहना श्याम रंग रंग जाएं
मुरलिया राधे से बतलाए

No comments:

Post a Comment