नाम बदनाम हुए माखन चुराने में
काहे की मुरली बनी काहे से जडाई है
कौन के लालन ने तान ये सुनाई है
बांस की मुरली बनी हीरों से जाड़ाई है
जासूस के लालन ने तान ये सुनाई है
कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में
काहे की मटकी बनी काहे से जड़ाइ है
कौन के लालन ने फोड़ फोड़ खाई है
माटी की मटकी बनी हीरों से जड़ाई है
नन्द के लालन ने फोड़ फोड़ खाई है
कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में
काहे की गेंद बनी काहे से जड़ाईं है
कौन के लालन ने जमुना में गिराई है
सोने की गेंद बनी हीरों से जडाई है
नन्द के लालन ने जमुना में गिराई है
कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में
No comments:
Post a Comment