नाम तेरा हरि नाम तेरा २
वाल्मीकि आती दीन हीन था बुरे कर्म में सदा लीन था
की रामायण तैयार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
नल और नील थे जाति के वानर राम नाम लिख दिया
शिला पर, किया सेतुबंध तैयार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
मीरा गिरधर नाम पुकरी विष अमृत कर दिया मुरारी
खुल गए चारों द्वार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
भरी सभा में द्रुपद दुलारी कृष्ण द्वारिका नाथ पुकारी
बढ़ गया है चीर अपार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
No comments:
Post a Comment