मैया मेरी ऊंचे पर्वत रहती तभी तो कहलाती पहाड़ा वाली, मैया तेरी महिमा है निराली
मैया मेरी सिंह सवारी करती तभी तो कहलाती शेरों वाली
मैया तेरी महिमा है निराली
मैया तेरी जगमग ज्योति जलती तभी तो कहलाती होता वाली, मैया तेरी महिमा है निराली
मैया तेरे लंबे लंबे केश तभी तो कहलाती लाटा वाली
मैया तेरी महिमा है निराली
मैया तू सबको शक्ति देती तभी तो कहलाती शक्तिशाली
मैया तेरी महिमा है निराली
No comments:
Post a Comment