भोला बम बम भोला...
पुण्य सावन महीने में आऊं जल भर कांवर तुमपे चढ़ाऊं
तेरा ध्यान धरूं तेरा पूजन करूं तेरी बस्ती में हरदम में आती रहूं में आती रहूं। भोला बम बम भोला...
तेरे दर पर चली जा रही हूं गीत भक्ति के में गा रही हूं
तेरा नाम राशन तेरा गान करूं तुझे भजनों से हरदम
रिझाती रहूं मैं रिझाती रहूं भोला बम बम भोला...
बीच मंझदार में मैं पड़ी हूं तेरी आशा लिए में खड़ी हूं
मेरे मन में उमंग में लाई हूं भंग लोटा भर भर के तुझको
चढ़ा ती रहूं में चढ़ाती रहूं भोला बम बम भोला...