हो गई संजा सांझ दीपक तुलसा में लगा देना
राधा जी को टीका रुकमणी जी को झाले
बिंदिया लालों लाल मेरी तुलसा को लगा देना
आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना
राधा जी को हरवा रुकमणी जी को कंगना
मेंहदी लालों लाल मेरी तुलसा को लगा देना
आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना
राधा जी को पायल रुकमणी जी को बिछिया
माहवार लालों लाल मेरी तुलसा को लगा देना
आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना
राधा जी को लहंगा रुकमणी जी को सारी
चुनरी लालों लाल मेरी तुलसा को पहना देना
आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना
राधा जी को पेढ़ा रुकमणी जी को बर्फी
आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना
भोग ये लालों लाल मेरी तुलसा को लगा देना
आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना
हो गई सांजा सांझ दीपक तुलसा में लगा देना
No comments:
Post a Comment