Tuesday, November 3, 2020

मैया विनती करूं दोनों कर जोरी - maiya vinti karoon - LYRICS-

मैया विनती करूं दोनों कर जोरी मैया विनती करूं दोनों कर जोरी
मैया एक अरज मेरी सुन लेना मेरे माथे बिंदिया अमर
करना मेरे मांग का सी दूर अमर करना

        इसी प्रकार से सभी शिंगार का नाम लेना है
और अंत की कड़ी में कहना है -
तब एवम् अस्तु दुर्गे बोली बेटी पूर्ण हो आशा तेरी२

      (मैया सबका सुहाग अमर करे, जय माता दी 🙏)
     

No comments:

Post a Comment