जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे
मैने मित्र बहुत देखे मेहमान बहुत देखे
पर मित्र सुदामा सा मेहमान नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे
मैने दान बहुत देखे दानी भी बहुत देखे
पर कन्यादान सा कोई दान नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे
मैने भक्त बहुत देखे भक्ति भी बहुत करी
पर नरसी भगत जैसा कोई भक्त नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे
No comments:
Post a Comment