हुआ जब गर्भ में वासा करूं अब कौन सी आसा
निकालो गर्भ से भगवन करूं मैं आपकी पूजा
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता
गिरा जब आन कर धरनी करूं अब कौन सी करनी
उठा लो गोद में माता तोड़ दो राम से नाता
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता
लड़कपन खेल में खोया जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देख कर रोया कहां हैं राम और सीता
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता
पलंग के चार पाए हैं फरिश्ते लेने आए हैं
संभल कर ले चलो भाई मेरा परिवार रोता है
No comments:
Post a Comment