रहे जन्म जनम का तेरा मेरा साथ सांवरे
परिवार मिले मुझे ऐसा जो तेरी महिमा गाए
औलाद मिले मुझे ऐसी जो तेरे भजन सुनाए
मुझे रोज सवेरे तेरा दीदार सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा मेरा साथ सांवरे
न सोना चांदी मांगूं न मांगून हीरा मोती
बस साथ रहे यूं ही अपना तू रहे हमेशा साथी
तू हाथ में अपने लेले मेरा हाथ सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा मेरा साथ सांवरे
हर ग्यारस खातून आऊं तेरे नए नए भजन सुनाऊं
करके दर्शन में तेरा तेरे चरणों में को जाऊं
भक्तों की पूरी कर से तू आस सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा मेरा साथ सांवरे
No comments:
Post a Comment