Sunday, May 16, 2021

राम नाम जपने से- Ram Naam Japne Se- LYRICS-

राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं
ब्रह्मा जी आते हैं ब्राह्मणी भी आती हैं
नारद के आने से सारे दुख दूर होते हैं

भोले जी आते हैं गौराजी भी आती हैं
गनपती के आने  से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

विष्णु जी आते हैं लक्ष्मी जी भी आती हैं
नारद के आने से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

राम जी आते हैं सीता जी भी आती हैं 
हनुमत के आने से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

कान्हा जी आते हैं रुक्मिणी जी आती हैं
राधा के आने से सारे दुख दूर होते हैं

साधु संत आते हैं ऋषि मुनि आते हैं
सदगुरू के आ ई से सारे दुख दूर होते हैं 
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

No comments:

Post a Comment