Friday, May 14, 2021

कोई काऊ को न है - Koi Kauu Ko N Hai - LYRICS-

कोई काऊ को न है भजन करो
ये बेटा मैंने ऐसे पाले इन बेटन को ब्याह करयो
आ गईं चतुर लुगाइयां भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

ये बहुएं मैंने ऐसी राखिं जैसे नैन पुतलियां
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

इन बहुएं से मैंने खाना मांगो के रही सबर न है
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

ये बेटी मैंने ऐसी पाली जैसे सोन चिरैया
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

इन बेटइन को ब्याह कारायो मिल गए सैयां गुसैयान
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

इन बेटी को मैंने लेवे भेजो के रही टाइम न है
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

ये पोते मैंने ऐसे पाले  रोज उठाए कनियां पे राखे
कह रहे मौत न आवे भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

No comments:

Post a Comment